Weather: बिहार में साढ़े तीन डिग्री गिरा पारा, प्रदेश में गया रहा सबसे अधिक ठंडा, जानें मौसम अपडेट
Weather: बिहार में साढ़े तीन डिग्री पारा गिरा है. उत्तरी- पूर्वी बिहार में न्यूनतम तापमान में अगले दो दिन उच्चतम और न्यूनतम तापमान में इजाफे के आसार हैं. प्रदेश में गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 दर्ज किया गया.
बिहार के गया जिला में सबसे अधिक ठंड है. बिहार के दक्षिण-पश्चिम इलाके में पछुआ काफी अच्छी गति से बह रही है. इससे यहां अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. यह स्थिति अभी रहेगी. हालांकि उत्तरी- पूर्वी बिहार में न्यूनतम तापमान में अगले दो दिन उच्चतम और न्यूनतम तापमान में इजाफे के आसार हैं. प्रदेश में गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 दर्ज किया गया. प्रदेश में 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान पटना में 9.1, औरंगाबाद में 8.3, बेगूसराय में 9.7, बांका में 6.4, जीरादेई में 9 और पूसा में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया है.