Bihar Weather Forecast: बिहार में इस दिन से बदल जाएगा मौसम, जानें बारिश को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट…
Bihar Weather Forecast मौसम विभाग का कहना है कि 11 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
बिहार में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से पारा 30 डिग्री के पार चला गया है. राजधानी पटना की बात करें तो शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे ज्यादा पारा गोपालगंज में चढ़ा. यहां का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में पारा 30 डिग्री के ऊपर रहा. मौसम विभाग का कहना है कि यह सब मॉनसून की विदाई के संकेत हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस महीने के अंत तक मॉनसून बिहार से पूरी तरह विदा हो जाएगा. दक्षिण बिहार से मॉनसून पूरी तरह से करीब-करीब लौट चुका है. लेकिन उत्तर बिहार से इसे लौटने में थोड़ा और समय लगेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण बिहार में मानसून की सक्रियता करीब करीब खत्म हो गई है. हालांकि उत्तर बिहार में इसकी सक्रियता 11 अक्टूबर तक बनी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि 11 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके बाद 12 अक्टूबर से पूरे राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा. यानी बिहार से बादलों का बाजार पूरी तरह से सिमट जाएगा.