Bihar Weather: मौसम में आयी गर्मी, बिहार में चार दिनों तक ठंड से कुछ राहत, 12 से इन जिलों में बारिश के आसार

शनिवार से मौसम पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है. आइएमडी के मुताबिक शनिवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. हालांकि 12 फरवारी से मौसम में एक बार फिर बदलाव आने का पूर्वानुमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2024 6:43 AM

पटना. बिहार में शुक्रवार से चल रही बर्फीली पछुआ के कुछ थमने के आसार हैं. ऐसे में शाम से ठंड काफी कम होने की संभावना है. शनिवार से मौसम पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है. आइएमडी के मुताबिक शनिवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. हालांकि 12 फरवारी से मौसम में एक बार फिर बदलाव आने का पूर्वानुमान है.

कई जिलों में हल्की बारिश के आसार

आइएमडी पटना के मुताबिक 12 से 14 फरवरी तक दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व के जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके बाद रात का तापमान कुछ बढ़ेगा, लेकिन मौसम सामान्य हो जाने के आसार हैं. दरअसल 12 से 14 फरवरी को एक ट्रफ लाइन बिहार को प्रभावित कर रही है.

पछुआ हवा ने अच्छी धूप के बाद भी ठंड का अहसास

इधर, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बिहार में बह रही पछुआ हवा ने अच्छी धूप के बाद भी ठंड का अहसास कराया. इसकी वजह से पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से दो, गया में सामान्य से तीन और पूर्णिया में सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया. रात का पारा अधिकांश जगहों पर सामान्य से कुछ कम दर्ज किया गया है.

Also Read: Bihar Weather: तेज पछुआ हवा बिहार में फिर बढ़ाएगी ठंड, मौसम विभाग ने शेयर किया ये अपडेट

मोतिहारी में राज्य का सबसे ठंड

मोतिहारी में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और मधुबनी में राज्य का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 22 डिग्री और औसत न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ है.

अगले चार दिनों तक सामान्य रहेगा मौसम

मुजफ्फरपुर . मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. दूसरी ओर तापमान में डेढ़ से दो डिग्री का ऊतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अगले दो दिनों में चल रही सतही हवा की गति भी नियंत्रित होने के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version