Loading election data...

Bihar Weather News: मौसम की खराबी से पटना एयरपोर्ट पर 13 विमान रद्द, सात विमान देर से उड़े

Bihar Weather News Live: पटना सहित समूचे बिहार में आज बुधवार की सुबह कोहरा और ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आज बिहार में तेज हवा के साथ बारिश होगी. मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की आशंका है. मौसम अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2022 10:29 PM

मुख्य बातें

Bihar Weather News Live: पटना सहित समूचे बिहार में आज बुधवार की सुबह कोहरा और ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आज बिहार में तेज हवा के साथ बारिश होगी. मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की आशंका है. मौसम अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर

लाइव अपडेट

मौसम की खराबी से पटना एयरपोर्ट पर 13 विमान रद्द, सात विमान देर से उड़े

पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को सुबह से ही मौसम खराब होने से 13 विमान रद्द रहे. वहीं सात विमान देर से उड़े. मौसम की खराबी की वजह से दिल्ली व बेंगलुरु के विमान अधिक प्रभावित रहे. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. रद्द 13 विमानों में 10 विमान दिल्ली के रहे, जबकि तीन विमान बेंगलुरु के रहे. सुबह में दिल्ली से आनेवाला स्पाइसजेट की एसजी 8721 दिल्ली का विमान रद्द रहा. रद्द विमानों की सूचना यात्रियों को पहले से उपलब्ध कराने से वे निश्चिंत रहे.

बिहार में बारिश और ओलावृष्टि का असर, कड़ाके वाली ठंड के लिए रहे तैयार

बिहार में बीते दो दिनों में राज्य के 26 जिलों में लगभग 2 एमएम बारिश हुई है. इस दौरान कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. अगले 24 घंटे तक बारिश का बारिश का यह सिस्टम एक्टिव रहने वाला है. ऐसे में अब इसका बड़ा प्रभाव आने वाले 48 घंटे के बाद दिखाई देगा. इस दौरान रात में कड़ाके की ठंड के साथ सुबह में कोहरा और धुंध वाला दिन होगा. मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश को लेकर अलर्ट किया है.

बिहार में आने वाले 3 दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे बादल

बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई इलाजों में आने वाले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, कई जिलों में बूंदा बांदी के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

पटना और बांका जिले में ओरेंज अलर्ट जारी, मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना और बांका जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया. विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और वज्रपात की आशंका जताई गई है.

मौसम में आए बदलाव से बढ़ी कनकनी, बिहार के किसान परेशान

बिहार के अरवल जिले में सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र में मौसम में आए बदलाव के चलते कनकनी बढ गई. वहीं किसान परेशान हैं. बूंदा बांदी बारिश से खलिहान में रखे धान का फसल भी क्षतिग्रस्त हुई. जिससे किसान मायूस दिख रहे हैं. दो दिन से मौसम खराब होने के कारण किसान का भी खलिहान में रखे फसल का भी नुकसान देखने को मिला.

14 जनवरी तक बिहार में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

14 जनवरी तक बिहार समेत छत्तीसगढ़, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली और ओले गिरने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को ओड़िशा और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और केरल में इस सप्ताह के अंत तक गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है.

बिहार में चक्रवात कारण बदला मौसम, 3 दिनों तक आसमान में छाये रहेगें बादल

बिहार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में चक्रवात कारण मौसम बदला है. तीन दिनों तक आसमान में छाय बादल रहेगें. साथ ही कई जिलों में बूंदा बांदी साथ बारिश होगी.

बिहार में अगले 48 घंटे खराब रहेगा मौसम, ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना

बिहार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 48 घंटे तक मौसम खराब रहेगा. इसके साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

अररिया रहा प्रदेश का ठंडा शहर

आज बिहार के कई जिलों में बारिश जारी है. बिहार के अररिया जिला प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. 26 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वही, 12.4 डिग्री सेल्सियस के साथ अररिया प्रदेश का ठंडा शहर रहा. गया का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बारिश को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग के बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार राज्यों की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते इन इलाकों में बारिश होने बारिश होने की संभावना है. इसी को देखते हुए 11 और 12 जनवरी तक बिहार में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है.

बारिश होने से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के कई हिस्सों में आज सुबह से बारिश हो रही है. पटना में सुबह आठ बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश होने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है.

कल से प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में बढ़ोतरी हुई है. जिससे 12 और 13 जनवरी को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 13 जनवरी के बाद प्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

बिहार में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश के ठनका गिरने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ती हुई नजर आ रही है, जिसके कारण दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग की एक या दो स्थानों पर अगले 24 घंटों में हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन और ठनका गिरने की भी आशंका है.

बिहार में मौसम ने ली करवट, शुरू हुई बारिश

बिहार में मौसम ने करवट बदल लिया है. राजधानी पटना में सुबह करीब सवा आठ बजे से बारिश शुरू हो गयी. अन्‍य जिलों से भी बारिश होने की सूचना है. पटना के अलावा मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, समस्‍तीपुर आद‍ि जिलों में भी मौसम के तेवर बदल गए हैं. कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदा-बांदी शुरू हो गई है.

आज बिहार में तेज हवा के साथ हो रही बारिश

पटना में कई स्थानों पर बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. बारिश काफी तेज हो रही है. आइएमडी के मुताबिक इस दौरान विशेष रूप से दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में मेघ गर्जन और ठनका गिरने की भी आशंका है, इसलिए इन इलाकाें के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

मौसम विभाग ने किया बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश इलाकों में 48 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. बतादें कि दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के इलाकों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने का भी अलर्ट किया गया है.

आज बिहार में तेज हवा के साथ होगी बारिश

पटना में कई स्थानों पर बुधवार को तेज हवा के साथ सामान्य से मध्यम बारिश का अनुमान जारी किया गया है. आइएमडी के मुताबिक इस दौरान विशेष रूप से दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में मेघ गर्जन और ठनका गिरने की भी आशंका है, इसलिए इन इलाकाें के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. आइएमडी के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाएं मिल रही हैं. इससे इस इलाके में एक-दो दिन मौसम में उथल-पुथल हो सकते हैं. दूसरी तरफ प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से एक ट्रफलाइन भी गुजर रही है. दरअसल, इन कारणों से प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कुछ कमजोर हुआ है.

Next Article

Exit mobile version