Bihar Weather News Live: पछुआ हवा बहने से प्रदेश में गलन के साथ बढ़ी ठंड, जानें बिहार का मौसम अपडेट
Bihar Weather News Live: पटना सहित पूरे बिहार में सोमवार की सुबह कोहरा और गलन वाली ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आज से प्रदेश में गलन वाली ठंड शुरू हो गयी है. मौसम अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर
मुख्य बातें
Bihar Weather News Live: पटना सहित पूरे बिहार में सोमवार की सुबह कोहरा और गलन वाली ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आज से प्रदेश में गलन वाली ठंड शुरू हो गयी है. मौसम अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर
लाइव अपडेट
पछुआ हवा चलने से बढ़ी कनकनी, धूप का नहीं रहा असर
पटना में सोमवार को मौसम साफ रहने पर पछुआ हवा के चलने से कनकनी बढ़ गयी. दिन में धूप निकली, लेकिन उसका असर नहीं है. पछुआ हवा के चलने से लोग ठंड से सिहुरते रहे. हवा चलने की वजह से लोग बाहर निकलने से परहेज किये. मौसम के साफ होने से न्यूनतम तापमान में कमी हो रही है.
चार जोड़ी फ्लाइटें रहीं रद्द, देर से उड़े पांच विमान
पटना. धुंध में कमी आने के बावजूद रविवार को भी पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन पर उसका असर दिखा. पटना से आने जाने वाले चार जोड़ी विमान रद्द रहे. इनमें तीन दिल्ली जबकि एक कोलकाता से आने जाने वाला था, जबकि पांच विमान देर से आये और गये. इनकी देरी 16 मिनट से दो घंटे 17 मिनट तक रही. सर्वाधिक देरी से गो एयर की बेंगलूरु वाली फ्लाइट जी8 273 आयी गयी. यह निर्धारित समय दोपहर 2:45 बजे की जगह शाम 4:57 बजे बेंगलूरु के लिए उड़ी.
रात के तापमान में दो से तीन डिग्री होगी गिरावट
मौसम केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक बिहार का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. अलग-अलग शहरों के रात के तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट आ सकती है. इससे ठंड में बढ़ोतरी होगी.
बिहार में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा, इसके साथ ही गलन वाली ठंड पड़ेगी.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज
पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. औसत न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. सबसे कम न्यूनतम तापमान गोपालगंज में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान गया में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
गया में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे
पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे और गया में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. वहीं भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस तरह रात का औसत तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
ठंडी हवाओं से सबसे ज्यादा दक्षिणी बिहार प्रभावित
आइएमडी की जानकारी के अनुसार पछुआ-उत्तरी हवा दक्षिण बिहार में 10 से 20 किमी, तो उत्तर बिहार में तीन से पांच किमी प्रति घंटे की गति से बही प्रदेश के विभिन्न भागों में हवा की रफ्तार की वजह से ठंड में अंतर देखा गया. ठंडी हवाओं से सबसे ज्यादा दक्षिणी बिहार का प्रभावित हुआ. यहां के अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री कम हुआ है.
बिहार में घना कोहरा छाने का अनुमान
बिहार में अगले 24 घंटे में रात और दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं. कुछ इलाके में मध्यम घना कोहरा छाने का भी अनुमान है.
कंपा देने वाली ठंड ने बिहार में फिर से दी दस्तक
प्रदेश के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भागों में रविवार को गलन के साथ ठंड बढ़ गयी. प्रदेश के 32 जिलों में न्यूनतम पारा 11 डिग्री से कम दर्ज किया गया. हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी से प्रभावित पछुआ-उत्तरी हवा इन इलाकों में तेजी चल रही है. इससे कंपा देने वाली ठंड ने बिहार में फिर दस्तक दे दी है.