Bihar Weather: बिहार में दिन में धूप तो शाम में कनकनी, जानें पटना समेत सूबे के मौसम का हाल

बिहार के मौसम में पिछले 24 घंटे में उतार-चढ़ाव देखा गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में जबरदस्त वृद्धि हुई. दिन में धूप निकलने से 15 जिलों में उच्चतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम की हर पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2022 8:16 PM

मुख्य बातें

बिहार के मौसम में पिछले 24 घंटे में उतार-चढ़ाव देखा गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में जबरदस्त वृद्धि हुई. दिन में धूप निकलने से 15 जिलों में उच्चतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम की हर पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर…

लाइव अपडेट

रविवार को भी धूप खिलने की संभावना

बिहार में शनिवार को धूप निकली रही. शाम होते ही ठंड ने फिर दस्तक दी है. रविवार को भी धूप खिलने की संभावना जतायी जा रही है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के कइ इलाकों में मौसम में बदलाव देखा गया है. ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने को अब मजबूर किया है.

पटना का मौसम

बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में दोपहर में धूप खिली रही. वहीं शाम होते ही अब ठंड फिर से दस्तक देने लगी है.

विमानों पर मौसम की मार

शुक्रवार: स्पाइस जेट की विमान एसजी 8721 अमृतसर से सुबह नौ बजे के बजाय 10.48 बजे पटना एयरपोर्ट पर आयी. इस वजह से एसजी 8722 दिल्ली के लिए 11.20 के बदले 1.16 बजे उड़ान भरी. ऐसे गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को मौसम पूरे दिन साफ रहा गो एयर के चार जोड़ी विमान यानि आठ रद्द रहे.

बिहार का मौसम

बिहार में ठंड अब तेज होने के आसार हैं. आज शनिवार को पटना का न्यूनतम तापमान 14 व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

अगले 48 घंटे में मौसम का हाल

बिहार के दक्षिण भाग एवं झारखंड और पश्चिम बंगाल तटीय इलाके में एक प्रतिचक्रवात का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

पटना में खिली धूप

पटना समेत अन्य जिलों में पिछले दो दिनों से दिन में धूप के दर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को शाम के बाद तापमान गिरा था. शनिवार को भी मौसम के ऐसे ही आसार जताए जा रहे हैं.

पटना: फ्लाइट ऑपरेशन पर असर

पटना: शुक्रवार को भी सुबह में कुहासा के कारण विमानों के ऑपरेशन पर असर पड़. सुबह में दृश्यता लगभग एक हजार मीटर होने से विमानों की लैंडिंग देर से हुई. इस वजह से विमार देर से उड़े. शुक्रवार को आठ विमान रद्द रहे, जबकि 14 विमान देर से उड़े. रद्द रहनेवाले विमान की सूचना यात्रियों को पहले दे दी गयी थी.

आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना

बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव के आसार हैं. बिहार के पश्चिमी भागों, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण और इससे सटे जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली सूचना के अनुसार 9 जनवरी को भी इन जिलों के अलावा गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, आरा, कैमूर व आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

6 से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी पछुआ हवा

बिहार में अगले तीन दिनों के दौरान पछुआ हवा तथा उसके बाद पुरवा हवा औसतन 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है.

इन जिलों में कल बारिश होने की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गोपालगंज, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, सिवान, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी तथा पश्चिमी चम्पारण जिलों में 9 से 11 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है.

कल से हल्की बारिश होने की संभावना

बिहार में कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर बिहार पर भी पड़ रहा है. इसके कारण आसमान में हल्के से घने बादल छाए रहेंगे. वहीं 24 घंटे के बाद कल से हल्की बारिश होने की संभावना है.

खराब मौसम के कारण 14 विमान देर से उड़े

पटना में मौसम खराब होने के कारण कई विमानें देर से उड़े. शुक्रवार की सुबह में कुहासा के कारण विमानों के ऑपरेशन पर असर पड़ा. सुबह में दृश्यता लगभग एक हजार मीटर होने से विमानों की लैंडिंग देर से हुई. इस वजह से विमान देर से उड़े. शुक्रवार को आठ विमान रद्द रहे, जबकि 14 विमान देर से उड़े. रद्द रहने वाले विमान की सूचना यात्रियों को पहले दे दी गयी थी.

जानें मौसम अपडेट

शुक्रवार को अचानक चक्रवाती दशा बनने से पछुआ चलने के बाद भी प्रदेश में उच्चतम और न्यूनतम तापमान में जबरदस्त इजाफा हुआ है़ अपवाद एक-दो जगहों को छोड़ कर पूरे बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में भी एक से तीन डिग्री तक इजाफा दर्ज हुआ है.

अगले दो दिन उत्तर-पश्चिम बिहार में होगी बारिश

विभाग ने बताया कि इस दौरान पश्चिमी हिमालय पर व मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. इसके बाद एक बार फिर शीतलहर चल सकती है. दरअसल बंगाल के गांगेय क्षेत्र, झारखंड और उससे सटे दक्षिणी बिहार में चक्रवाती क्षेत्र विकसित हुआ है. इसकी वजह से अगले दो दिन उत्तर-पश्चिम बिहार में बारिश हो सकती है.

अगले 72 घंटे तक बिहार में शीतलहर चलने के आसार नहीं

बिहार के मौसम में पिछले 24 घंटे में उतार-चढ़ाव देखा गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में जबरदस्त वृद्धि हुई. दिन में धूप निकलने से 15 जिलों में उच्चतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विशेषकर उच्चतम तापमान में यह बदलाव चौंकाने वाला रहा. आइएमडी के मुताबिक अगले 72 घंटे तक बिहार में शीतलहर चलने के आसार नहीं है.

कई जगहों पर हल्की बारिश

बिहार के 15 जिलों में उच्चतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया. इधर प्रदेश के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई़ इनमें गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में पांच-पांच स्थानों पर , पश्चिमी चंपारण,सीतामढ़ी और सीवान में एक-दो जगहों पर बारिश हुई है.

Next Article

Exit mobile version