लाइव अपडेट
बारिश के चलते बढ़ी ठंड
बिहार में बारिश के चलते तेज हवाओं ने मौसम में ठंड बढ़ा दी. मौसम विभाग के अनुसार बूंदा बांदी के साथ कोहरे का कहर जारी रहेगा. आने वाले एक दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है.
ठंड से अभी नहीं मिल पायेगी लोगों को निजात
रविवार को खिले-खिले धूप निकलने से लोगों में ठंड के कम हो जाने की चर्चाएं जोर हो गयी, लेकिन मौसम विभाग की माने तो पूरे जनवरी माह ठंड के चपेट में रहेगा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सात दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तामपान में खास अंतर नहीं आने का संकेत है.
न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस हुआ
आसमान साफ रहने और धूप खिलने से पर्यटक शहर राजगीर का मौसम सुहाना हो गया है. इससे तापमान का पारा भी ऊपर चढ़ा है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
धूप में गर्माहट से कनकनी से मिली राहत
छह दिनों तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जूझ रहे लोगों को शनिवार को मौसम ने राहत दी है. सुबह से ही आसमान में सूरज चमकने लगे हैं. हवा की रफ्तार भी मंद पड़ी है. लिहाजा धूप में गर्मी का एहसास हो रहा है. शनिवार की सुबह से ही आसमान साफ है. रोज की तरह सुबह लगने वाला कोहरे से छुटकारा मिल गया है.
दक्षिण बिहार में बना हुआ है प्रतिचक्रवात
मौसम विज्ञान के अनुसार वर्तमान में दक्षिण बिहार में प्रतिचक्रवात बना हुआ है. उसका प्रभाव दक्षिण बिहार से लेकर झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक फैला है. दो दिन तक बारिश होने की पूरी संभावना है.
ज हवाओं ने बढ़ायी ठंड
बारिश होने के कारण तेज हवाओं ने मौसम में ठंड बढ़ा दी. बारिश के साथ ठंड व गलन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बूंदा बांदी के साथ कोहरे का कहर जारी रहेगा. आने वाले एक दो दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है.
बिहार में एक बार फिर शीत लहर की संभावना
11 जनवरी को बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश और ठनका गिरने के आसार बन रहे है. इसके बाद बिहार में एक बार फिर शीत लहर की संभावना है. मकर संक्रांति के समय बिहार में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही होगी.
खराब मौसम के कारण मगध और राजधानी लेट पहुंची पटना
पटना. मौसम में बदलाव होने के बाद भी देर रात व अहले सुबह में कोहरा होने से उसका असर ट्रेनों के परिचालन पर हो रहा है. इससे कई ट्रेन विलंब से पटना पहुंच रही है. नयी दिल्ली जानेवाली ट्रेनों की आवाजाही में विलंब हो रही है. संपूर्ण क्रांति आधा घंटा, श्रमजीवी एक घंटा विलंब से पटना जंक्शन आयी. सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से पाटलिपुत्र जंक्शन आयी. वही राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जाने वाली राजधानी सवा दो घंटे विलंब से शनिवार को दिल्ली पहुंची.
11 जनवरी को अधिकतर जिलों में बारिश और ठनका गिरने के आसार
आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मौसम में विशेष बदलाव 11 जनवरी से देखा जायेगा. 11 जनवरी को बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश और ठनका गिरने के आसार बन रहे है. इसके बाद बिहार में एक बार फिर शीत लहर की संभावना है. कहा जा सकता है कि मकर संक्रांति के समय बिहार में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही होगी.
शनिवार को और बढ़ा पारा
शुक्रवार की तुलना में शनिवार को भी रात और दिन के तापमान में इजाफा दर्ज किया गया. पटना में पारा सामान्य से चार डिग्री ऊपर 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा.
बिहार में अगले 48 घंटे मे ठंड और कम होगी
बिहार में अगले 48 घंटे मे ठंड और कम होगी. इस दौरान दिन और रात का तापमान और बढ़ेगा. आइएमडी पटना की रिपोर्ट के मुताबिक विशेष रुप से रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस इजाफे के आसार है. हालांकि सुबह के समय मध्यम से घने कोहरे के हालात तकरीबन समूचे प्रदेश में बने रहेगे. आठ और नौ जनवरी को दक्षिण-मध्य-पश्चिम बिहार में कुछ एक जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है.