बिहार के मोतिहारी तक पहुंचा मॉनसून, पटना में बारिश के लिए तीन दिन और करना होगा इंतजार, जानें मौसम अपडेट
Bihar Weather: उत्तर बिहार में मॉनसून धीरे-धीरे बढ़ते हुए मोतिहारी तक पहुंच गया है. आइएमडी के मुताबिक बिहार में मॉनसून की सक्रियता के लिए अगले तीन-चार दिनों में अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं.
पटना. दक्षिण और मध्य बिहार में मॉनसून की बारिश के लिए अभी 72 घंटे (तीन दिन) और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण और मध्य बिहार में कम दबाव का शक्तिशाली क्षेत्र नहीं बन पा रहा है. बना भी तो अपेक्षित रूप में कायम नहीं रह सका. फिलहाल उत्तर बिहार में मॉनसून धीरे-धीरे बढ़ते हुए मोतिहारी तक पहुंच गया है. आइएमडी के मुताबिक बिहार में मॉनसून की सक्रियता के लिए अगले तीन-चार दिनों में अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं.
बिहार के मोतिहारी तक पहुंचा मॉनसून
दक्षिण और मध्य बिहार में पूर्वानुमान के बाद भी मॉनसून सक्रिय नहीं हो सका है. यहां के तापमान में आयी गिरावट की एकमात्र वजह स्थानीय वजहों से आंधी-पानी का आना रहा है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण-मध्य बिहार में कम दबाव का केंद्र बना था, लेकिन वह अचानक कमजोर पड़ गया है. आइएमडी के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि पटना समेत मध्य और दक्षिण बिहार के विभिन्न इलाकों में अागामी तीन-चार दिन में मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है. फिलहाल मॉनसून मोतिहारी पहुंच चुका है.
उत्तर बिहार में हुई अच्छी बारिश
शुक्रवार को उत्तर बिहार में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है. सुबह से लेकर शाम तक अकेले पूर्णिया जिले में 110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. वहीं, बांका में 31 और सहरसा में 19 मिलीमीटर बारिश हुई. सीतामढ़ी, किशनगंज , अररिया, पूर्वी चंपारण और दरभंगा में अच्छी बारिश हुई. सीतामढ़ी और किशनगंज में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी. एक जून से अब तक प्रदेश में 48 मिलीमीटर बारिश हाे चुकी है. हालांकि, सामान्य से अभी 25 फीसदी कम बारिश हुई है. पूरे प्रदेश में पारा 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है.
Also Read: Weather Forecast LIVE Update: असम में बाढ़ प्रभावित लोगों को ले जा रही नौका पलटी, तीन बच्चे लापता
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.