20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: झारखंड समेत बिहार और बंगाल में हुई भारी बारिश, 2 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

Waterher Forecast News: झारखंड समेत बिहार और बंगाल में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. जहां जनवरी माह में यहां अच्छी बारिश हुई है, वहीं झारखंड में दो फरवरी और बिहार व बंगाल में 3 फरवरी से एक बार फिर बारिश की संभावना है.

Weather Forecast News: फरवरी के पहले सप्ताह में झारखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी (Snowfall) के कारण जहां राज्य में शीतलहरी जारी है, वहीं 2 फरवरी से राजस्थान के रास्ते विक्षोभ आ रहे से बारिश की संभावना बढ़ गयी है. दूसरी ओर, झारखंड समेत बिहार और पश्चिम बंगाल में जनवरी माह में अच्छी बारिश हुई है.

2 फरवरी से छायेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के रास्ते आ रहे विक्षोभ का असर झारखंड में भी दिखेगा. दो फरवरी को दोपहर बाद बादल छाये रहने की संभावना है. इसके अलगे दिन यानी 3 जनवरी को झारखंड समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने 3 फरवरी को झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन या वज्रपात होगी. इसके तहत राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिलों के अलावा दक्षिणी भाग यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व सिमडेगा तथा मध्य झारखंड यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी एवं रामगढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में शीतलहर और ठंड का कहर, फिर से छाएंगे बादल, इस दिन से होगी बारिश
4 और 5 फरवरी को भी बारिश

3 फरवरी के बाद 4 और 5 फरवरी को भी झारखंड समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. झारखंड की राजधानी में भी इन दोनों दिन बारिश की संभावना है. रांची में इस दो दिन सामान्यत: आसमान में बादल छाये रहेंगे. वहीं, गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

जनवरी माह में बंगाल में 86 फीसदी हुई सरप्लस बारिश

जनवरी माह में झारखंड समेत बिहार और पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश हुई है. एक से 29 जनवरी, 2022 के बीच पश्चिम बंगाल में जहां 86 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हुई है, वहीं बिहार में 19 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. इस दौरान 9 से 12 जनवरी और फिर 21 से 24 जनवरी के बीच बंगाल में अच्छी बारिश हुई, वहीं बिहार में छिटपुट बारिश दर्ज हुई है. इधर, 2 फरवरी के बाद से झारखंड का मिजाज भी बदलने वाला है. वहीं, 3 फरवरी से झारखंड समेत बिहार और पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें