9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: कोहरे के आगोश में ढका रहा न्यू ईयर का पहला दिन, कड़ाके की ठंड से छूटी कंपकंपी

Bihar Weather: बिहार में ठंड के चलते सबसे ज्यादा परेशानी गृहणी महिलाओं को उठानी पड़ रही है. इस ठंड के बीच महिलाओं को घर के सभी कार्य को करना पड़ रहा है. वही इस ठंड से छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्गों को परेशानी हो रही हैं.

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है. पटना समेत पूरे प्रदेश में लगातार तीन चार दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है. रविवार की सुबह पूरी तरह से कोहरे के आगोश में ढका रहा. सुबह करीब 11 बजे के बाद ही हल्की धूप निकली, लेकिन देर शाम होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया. जिसके चलते 5 बजते ही लोग अपने घरों के लिए चल दिये. ठंड के कारण न्यू ईयर पर जश्न मनाने निकले गंगा किनारे सभी लोग वापस घर लौटने लगे है. पिकनिक स्पॉट पर जश्न मनाने पहुंचे कुछ लोग कुट और रद्दी कागज का इस्तेमाल करके अलाव का सहारा लेते हुए दिखे.

ठंड से बच्चे व बुजुर्गों की बढ़ी परेशानी

बिहार में पिछले चार दिनों से ठंड काफी बढ़ गयी है. शनिवार को गया सबसे ठंडा शहर रहा. यहां 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा पटना में 10.8, बांका 9.1, पूर्णिया में 12.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. बिहार में अब तेज ठंड होने वाली है, बीते 24 घंटे में पटना का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया है. ठंड के चलते सबसे ज्यादा परेशानी गृहणी महिलाओं को उठानी पड़ रही है. इस ठंड के बीच महिलाओं को घर के सभी कार्य को करना पड़ रहा है. वही इस ठंड से छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्गों को परेशानी हो रही हैं.

Also Read: Bihar: जश्न के साथ हुआ न्यू ईयर का वेलकम, नयी उम्मीदों के साथ आज से नववर्ष की शुरुआत
कोहरे की चादर में लिपटा रहा पूरा इलाका

आज कोहरे की चादर में पूरा प्रदेश लिपटा रहा. इस दौरान दिनभर ठंड कपकपा रहा था. हाड़कपा देने वाली ठंड से सड़क पर चलना मुश्किल था. लोग इस ठंड से अपने आप को बचाने के लिए गर्म कपड़ों से बदन को ढक कर ही बाहर निकल रहे हैं. कड़ाके की पड़ रही ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. वही जिनके सिर के ऊपर छत नहीं हैं. उनका हाल सबसे बुरा है. वे सर्द रात में खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें