Bihar Weather News: अगले 48 घंटे को छोड़ दें, तो मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इस साल अप्रैल से लेकर जून तक गर्मी सामान्य से ज्यादा पड़ेगी. ज्यादातर दिनों में लू की मार भी ज्यादा सतायेगी. पिछले 12 वर्षों बाद लू वाले दिन ज्यादा रहेंगे. राहत की बात यह है कि अप्रैल के पहले 15 दिनों में ज्यादा गर्मी नहीं होगी. हालांकि इस दौरान तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच जा सकता है. इस दौरान लू चलने के आसार भी नहीं हैं. बाद के पंद्रह दिनों में गर्मी असर दिखायेगी. उसके बाद पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है.
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अप्रैल में पारा 40 डिग्री से ज्यादा हो या सामान्य से अधिक 45 डिग्री हो सकती है. सामान्य तौर पर गर्मी में 20 से 25 दिन लू के माने जाते है. जो इस वर्ष 38 से 42 दिनों तक हो सकता है. लोगों को अप्रैल से ही गर्मी के लिए तैयार रहना होगा. पटना में छह अप्रैल तक पटना का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. वहीं गोपालगंज में भी अगले एक सप्ताह में आसमान में बादलों के भी रहने के बाद पारा 37 डिग्री से ऊपर रहेगा.
रविवार को पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही. कई बार बादलों के बरसने जैसा माहौल भी बना. बूंदाबांदी जैसी स्थिति बनी, लेकिन बारिश नहीं हुई. पछुआ हवा ने बादलों को जमने नहीं दिया. मौसम के रुख को देख किसानों के छाती पर हाथ रहे. बादलों के आवाजाही के बीच गोपालगंज में दिन का परा 31.5 जबकि रात का पारा 18.3 दर्ज किया गया. पछुआ हवा 15.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. अगले 48 घंटे में बादलों की आवाजाही का अलर्ट के बाद भी पारा अब चढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल फरवरी बेहद गर्म माह रही, लेकिन मार्च का मौसम काफी अलग रहा. सात पश्चिमी विक्षोभ के आने से मार्च में सामान्य से अधिक बारिश हुई. इस साल फरवरी का महीना 121 सालों में सबसे गर्म रहा था. लेकिन मार्च में गर्मी कम पड़ी और यह गर्मी की रैंकिंग में 39वें नंबर पर रहा. उत्तर बिहार में अधिक गर्मी पड़ेगी, लू वाले दिन भी ज्यादा रहेंगे. 15 अप्रैल से जून तक ऐसी ही स्थिति रहेगी.
Also Read: बिहार में बन रहा देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल पुल, 22.76 किलोमीटर है लंबाई
पटना के तापमान में अगले तीन दिनों में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छह अप्रैल तक पटना का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. इससे पूर्व तीन अप्रैल को 35 डिग्री, चार अप्रैल को भी 35 डिग्री, पांच अप्रैल को 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. इस बीच न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मिली जानकारी के मुताबि अगले आठ अप्रैल तक पटना का मौसम शुष्क रहेगा.
-
शहर – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान
-
पटना – 32.2 – 19.2
-
गया – 33.6 – 16.7
-
भागलपुर – 32.1 – 19.3
-
मुजफ्फरपुर – 29.8 – 19.6
-
गोपालगंज – 31.5 – 18.3