Bihar Weather Forecast : उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे में बारिश के साथ ओला पड़ने के आसार, जानें मौसम का हाल
Bihar Weather Forecast : बारिश की संभावना के मद्देनजर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अलर्ट किया है. गेहूं की तैयार फसलों की कटनी कर सुरक्षित स्थान पर रखने की बात कही गयी है. वहीं फिलहाल दो दिनों तक कीटनाशकों का छिड़काव नहीं करने की जानकारी दी गयी है.
Bihar Weather Forecast : उत्तर बिहार के जिलों में अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर गरज वाले बादल के साथ बारिश होने के आसार हैं. आरएयू पूसा की ओर से 5 अप्रैल तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें बारिश अलर्ट की अवधि में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ ओला पड़ने की संभावना जतायी गयी है. पांच अप्रैल तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सिसय तक पहुंचेगा. इस दौरान पछिया हवा चलेगी.
लोगों को गर्मी से मिली राहत
शुक्रवार को उत्तरी बिहार के जिलों में आकाश में दिन भर बादल छाये रहे. धूप नहीं निकलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी ओर बारिश की संभावना के मद्देनजर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अलर्ट किया है. गेहूं की तैयार फसलों की कटनी कर सुरक्षित स्थान पर रखने की बात कही गयी है. वहीं फिलहाल दो दिनों तक कीटनाशकों का छिड़काव नहीं करने की जानकारी दी गयी है.
दिन भर छाया रहा बादल, रात में हुई झमाझम बारिश
पटना में भी शुक्रवार की सुबह से ही बादल छाये रहने के कारण तापमान में गिरावट आयी. बादल छाने की वजह से सुबह से दोपहर 2 बजे तक मौसम खुशगवार रहा. वहीं दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच धूप की किरणे थोड़ी तेज हुई, मगर शाम होते दोबारा बादल छाने लगे थे और रात करीब 10 बजे झमाझम बारिश होने की वजह से शहर वासियों को गर्मी राहत मिली. बादल छाने व बारिश की वजह से शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम हो गया था. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी शहर के बादल छाये रहने व बारिश होने के आसार बताये गये हैं.
शहरों का तापमान डिग्री सेल्सियस में
-
शहर- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान
-
पटना- 29.1- 20.3
-
मुजफ्फरपुर- 27.4- 22.1
-
गया- 30.5- 22.4
-
भागलपुर- 29.9 -23.7