पटना : कम से कम अगले दिनों तक बिहार के लोगों को बारिश से निजात नहीं मिलने जा रही है. मौसम विभाग की ओर से बिहार के 14 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. 12 जिलों में वज्रपात की चेतावनी दी गयी है.
मौसम विभाग के इस नये अलर्ट से प्रशासन सचेत हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान पटना सहित बिहार के 14 जिलों में 27 अगस्त तक बारिश होने की उम्मीद है. 12 जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र का झुकाव पश्चिम बंगाल झारखंड के साथ-साथ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ से हो रहा है. इस कारण बिहार के सीमावर्ती जिलों में कई जगहों पर बारिश हो सकती है.
पटना के अलावे गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, सिवान, छपरा, गोपालगंज समेत कुल 14 जिलों में 27 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से 12 जिलों के अंदर वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है. चंपारण, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर सारण जैसे जिलों में कई जगह पर वज्रपात की आशंका है.
posted by ashish jha