18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, वर्षा-हिमपात से बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप, जानें आपके राज्य का हाल

Weather Forecast Today: मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. अभी ठिठुरन से राहत नहीं मिलनेवाली. वर्षा-ओलावृष्टि होगी, हिमपात होंगे और इसके असर से शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा. जानें आपके आसपास का कैसा रहेगा मौसम.

Weather Forecast Today: ठंड से ठिठुर रहे लोगों को अभी ठिठुरन से राहत मिलने वाली नहीं है. हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से 2 फरवरी से 4 फरवरी के बीच कई राज्यों में बारिश होगी और उससे शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा. कुछ जगहों पर वर्षा के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जतायी गयी है.

इन राज्यों में कल के बाद बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि पंजाब के साथ-साथ पश्चिमी मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कल (31 जनवरी 2022) के बाद अगले 24 घंटे तक कई जगहों पर शीतलहर (Cold Wave) चलेगी.

2 से 4 फरवरी तक बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में होगी वर्षा

मौसम विभाग (Weather Department) ने जो पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है, उसमें कहा गया है कि कल के बाद अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में कुछ जगहों पर शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग (Weather Report Today) ने यह भी कहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का क्षेत्र बन रहा है, जिसके असर से चक्रवाती (Cyclone) क्षेत्र बनेगा और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 2 से 4 फरवरी तक वर्षा (Rain) होगी.

Also Read: हिमाचल में मौसम की मार: खतरे में कांगड़ा के चार लड़कों की जान, मौसम विभाग ने जारी कर रखा है येलो अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी

इस पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) होने का अनुमान है. 3 फरवरी को कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि (Hailstorm) भी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब (Punjab Weather), हरियाणा (Haryana Weather), चंडीगढ़, दिल्ली (Delhi Weather) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में 2 से 4 फरवरी तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा जारी रहेगी.


बिहार, झारखंड, बंगाल समेत इन राज्यों में वर्षा-वज्रपात संभव

मौसम विभाग ने कहा है कि 3 फरवरी को पंजाब (Punjab Weather Today), हरियाणा और पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. 3 और 4 फरवरी को बिहार (Bihar Weather Today), झारखंड (Jharkhand Weather Today), पश्चिम बंगाल (West Bengal Weather Today) और सिक्किम (Sikkim Weather Today) में अधिकतर इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात (Lightning) का भी अनुमान है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में 4-5 फरवरी को होगी वर्षा

मौसम के पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि असम और मेघालय के साथ-साथ नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 4 एवं 5 फरवरी को हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात हो सकते हैं. कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने का अनुमान है.

Also Read: Weather Today: झारखंड, बंगाल समेत 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन
यहां छाया बहुत घना कोहरा

मौसम विभाग ने रविवार को जो रिपोर्ट जारी की है, उसमें कहा है कि सुबह 5:30 बजे कई जगहों पर बहुत घना कोहरा छाया रहा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दृश्यता 25 मीटर हीरही, जबकि पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश के बरेली में दृश्यता 00 मीटर रही. पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के गोरखपुर में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गयी, जबकि पंजाब के अमृतसर और पूर्वी बिहार के पूर्णिया में विजिबिलिटी 50-50 मीटर तक ही सीमित रही.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें