Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें मौसम अपडेट
बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिहार की राजधानी पटना समेत पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है.
पटना. बिहार में भारी बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिहार की राजधानी पटना समेत पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात होने की उम्मीद है. वहीं, आइएमडी का पूर्वानुमान है अगले हफ्ते बिहार में अच्छी बारिश के आसार बेहद कम हैं. इधर, बिहार में सामान्य से 42 फीसदी कम बारिश हुई है. इस दायरा के और बढ़ने की आशंका है. वहीं, बिहार में दिन का तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. मंगलवार को दिन का सर्वाधिक तापमान सीतामढ़ी के पुपरी में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बुधवार को बिहार के ऊपर से गुजरी ट्रफ लाइन अप्रभावी रही है.