पटना एयरपोर्ट पर मौसम की मार, रद्द रहे दो जोड़ी विमान, छह देर से उड़े, ट्रेनें भी चलीं लेट
नयी दिल्ली से आनेवाली नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल राजधानी पौने चार घंटे व संपूर्ण क्रांति सवा तीन घंटे लेट रही.
पटना . पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाले दो जोड़ी विमान सोमवार को ऑपरेशनल वजहों से रद्द रहे. इनमें एक फ्लाइट गो एयर की जी8143 थी जो दिल्ली से सुबह 10:40 बजे आती है और दोपहर 11.10 बजे यहां से जाती है.
दूसरी फ्लाइट जी8143 थी जो दिल्ली से दोपहर 1:10 बजे आती और 1.40 बजे यहां से जाती है. इन दोनों विमानों का कैंसिलेसन पूर्व निर्धारित था, जिसकी सूचना यात्रियों को भी पहले ही दे दी गयी थी. उनके दूसरे विमानों से जाने की व्यवस्था भी कर दी गयी थी, लिहाजा उन्हें अधिक परेशानी नहीं हुई.
इसके साथ ही घने धुंध और खराब मौसम के कारण छह विमान देर से आये और गये. इनमें तीन इंडिगो एयरलाइंस, दो स्पाइसजेट और एक गो एयर के थे. सर्वाधिक देर से स्पाइसजेट की बेंगलुरु वाली फ्लाइट एसजी768 आयी, जो निर्धारित समय से तीन घंटे 11 मिनट की देरी से रात 8.46 बजे लैंड हुई. अन्य फ्लाइटों की देरी इस प्रकार रही.
राजधानी व संपूर्ण क्रांति घंटों लेट पहुंचीं पटना
सोमवार को नयी दिल्ली से आनेवाली नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल राजधानी पौने चार घंटे व संपूर्ण क्रांति सवा तीन घंटे लेट रही. वहीं नयी दिल्ली पहुंचने में भी दोनों ट्रेनें लगभग साढ़े तीन घंटे लेट रहीं.
मगध एक्सप्रेस चार घंटे लेट से पटना जंक्शन पहुंची. आनंद विहार से आनेवाली विक्रमशिला पांच घंटे, श्रमजीवी साढ़े तीन घंटे लेट से आयी. सीमांचल एक्सप्रेस चार घंटा लेट से पाटलिपुत्र जंक्शन व जनसाधारण एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट से दानापुर आयी.