Loading election data...

Weather in Bihar: पछुआ से बदला मौसम, दिन की गर्मी के बाद सताएगी रात की सर्दी, 21 जिलों में पारा 10 पर पहुंचा

Weather in Bihar: बिहार में एक बार फिर से लोगों को रात में सर्दी सताएगी. हालांकि, लोगों को दिन में थोड़ी राहत मिलते रहेगी. राज्य में चल रही पछुआ के कारण बिहार के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 2:50 PM

Weather in Bihar: बिहार में एक बार फिर से लोगों को रात में सर्दी सताएगी. हालांकि, लोगों को दिन में थोड़ी राहत मिलते रहेगी. राज्य में चल रही पछुआ के कारण बिहार के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में बिहार के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. वहीं, राज्य में दिन का तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री अधिक तो रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रिकार्ड किया गया है. बिहार में मंगलवार को भागलपुर का सबौर सबसे गर्म स्थान रहा. यहां का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि राज्य में सबसे ठंडा स्थान बांका रहा. यहां का सबसे कम तापमान करीब 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Also Read: पटना की सूरत बदलेगी, 45.39 करोड़ से रिवरफ्रंट के रूप में विकासित होंगे ये तीन गंगा घाट, जानें क्या होगा खास

तीन दिनों में बढ़ेगा पांच डिग्री तापमान

पटना मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है. जबकि, उसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. राज्य में अगले पांच दिनों में कहीं भी बारिश की संभावना बनती हुई नहीं दिख रही है. इसके साथ ही, मौसम विभाग के द्वारा किसी तरह की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है.

पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना रहा है साइक्लोनिक सर्कुलेशनॉ

मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. ये क्षेत्र समुद्र तल से 1.6 किमी ऊपर बन रहा है. इसके कारण अगले 24 घंटों में पश्चिमी भारत और उत्तर भारत के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसके कारण अगर उत्तर भारत में बारिश या बर्फबारी होती है तो इसका असर बाद में बिहार में देखने को मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version