Weather in Bihar : चक्रवाती हवाओं के दबाव से पूरे बिहार में छाये रहेंगे हल्के बादल

चक्रवाती हवाओं के दबाव से सोमवार को पूरे बिहार में हल्के बादल छाये रहेंगे. हालांकि अगले 36 घंटे तक बरसात की संभावना नहीं है. हालांकि बुधवार को हल्की बूंदा बांदी हो सकती है. विशेष कर रात के तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2021 11:09 AM

पटना. चक्रवाती हवाओं के दबाव से सोमवार को पूरे बिहार में हल्के बादल छाये रहेंगे. हालांकि अगले 36 घंटे तक बरसात की संभावना नहीं है. हालांकि बुधवार को हल्की बूंदा बांदी हो सकती है. विशेष कर रात के तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि हो सकती है.

ऐसी परिस्थिति में रात का तापमान अभी सामान्य से अधिक बना रहेगा. आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है. चक्रवाती हवाओं का दबाव भी राज्य झेल रहा है.

ऐसी स्थिति में बिहार में सतह से करीब एक किलोमीटर की ऊंचाई तक 15-20 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चल रही है.

यह दौर अगले 48 घंटे तक बना रहेगा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे तक दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही रहेगा. रात के तापमान में भी कोई खास अंतर नहीं होने जा रहा है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version