Bihar News : पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को चार फ्लाइटें रद्द रहीं. इनमें तीन दिल्ली आने जाने वाली और एक मुंबई से आने वाली फ्लाइट थी. इसमें से दो प्लांड कैंसिलेशन था जिनकी सूचना यात्रियों को पहले ही दे दी गयी थी. उनके यात्रा की वैकल्पिक व्यवस्था भी कर दी गयी थी, लिहाजा अधिक परेशानी नहीं हुई. लेकिन दो फ्लाइट जिनको अचानक रद्द किया गया, उनके यात्रियों को बहुत परेशानी हुई और उन्हें अगले फ्लाइट का लंबा इंतजार करना पड़ा. इसके साथ ही धुंध के कारण एयरपोर्ट पर 15 विमान देर से उतरे और उड़े.
11.42 बजे हुई पहली लैंडिंग- एयरपोर्ट के आसपास रविवार की सुबह में विजिबिलिटी एक हजार मीटर से नीचे रहने के कारण दोपहर 11.42 बजे पहली लैंडिंग हुई. स्पाइसजेट की दिल्ली से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8741 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी, जिसका समय सुबह 8.20 बजे था. लेकिन तीन घंटे 22 मिनट की देरी से यह लैंड हुई. इसके साथ अन्य 14 फ्लाइटें भी एयरपोर्ट पर देर से आयीं और गयीं. इनमें अधिकतर की देरी एक घंटा से कम की थी. जो फ्लाइट जितनी देर से आयी, उतनी ही देर से उड़ी भी. जो विमान दो-तीन घंटे देर से आये और गये, उनके यात्रियों को अधिक परेशानी हुई.
रद्द होने वाले विमान
फ्लाइट संख्या समय कहां से कहां
SG946 शाम 7.45 दिल्ली – पटना
G82506 शाम 6 बजे दिल्ली – पटना
G8351 शाम 4.45 मुंबई – पटना
SG943 शाम 8.30 पटना-दिल्ली
Posted By : Avinish kumar mishra