Weather in Bihar : तीसरे दिन भी गया का पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे, कहां कितने रहे तापमान
पूरे प्रदेश में गया साेमवार काे भी सबसे सर्द रहा. कनकनी इतनी पड़ रही है, जैसे शरीर पर बर्फ का टुकड़ा रखा हाे. साेमवार काे गया का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री व अधिकतम 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
गया . माैसम की बेरुखी के लिए गया प्रसिद्ध है. चाहे सर्दी हाे या फिर गर्मी, पड़ती है बेशुमार. यह शायद पहला अवसर है, जब लगातार तीन दिनाें से गया का न्यूनतम पारा 3.5 डिग्री के नीचे रहा है.
पूरे प्रदेश में गया साेमवार काे भी सबसे सर्द रहा. कनकनी इतनी पड़ रही है, जैसे शरीर पर बर्फ का टुकड़ा रखा हाे. साेमवार काे गया का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री व अधिकतम 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
सुबह की आर्द्रता 79 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 48 प्रतिशत रेकाॅर्ड की गयी. रविवार काे न्यूनतम पारा 3.1 डिग्री व अधिकतम पारा 21.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि शनिवार काे इस वर्ष का सबसे कम न्यूनतम पारा 3.0 डिग्री व अधिकतम 17.7 डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया था.
साेमवार काे दिन में धूप खिली, पर शाम ढलते ही काेहरे व कनकनी से लाेग कांपने लगे. बूढ़े-बुजुर्गाें का कहना है कि इस बार लगातार पड़ रही सर्दी से हाड़ कांप रहा है. पिछले करीब 12 दिनाें से यहां लगातार बेशुमार सर्दी पड़ रही है.
माैसम वैज्ञानिक ने बताया है कि अभी सर्दी से राहत नहीं मिलनेवाली है. रात में कुहासा व कनकनी बरकरार रहेगी. दाे दिनाें में माैसम में फिर पलटवार की संभावना है.
पूरे प्रदेश में लगातार तीसरे दिन गया साेमवार काे भी सबसे सर्द जिला दर्ज हुआ. शाम ढलते ही कनकनी के बढ़ने के साथ बाजार में चहल-पहल समाप्त हाेने लगी.
कहां कितने रहे तापमान
राज्य में गया के अलावा अन्य जिलाें के तापमान में पटना में न्यूनतम 7.4 डिग्री व अधिकतम 21.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में न्यूनतम 6.6 डिग्री व अधिकतम 22.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में न्यूनतम पारा 8.3 डिग्री व अधिकतम पारा 17.8 डिग्री सेल्सियस, छपरा में न्यूनतम 6.9 डिग्री व अधिकतम 17.6 डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया.
सुपाैल में न्यूनतम 8.2 डिग्री व अधिकतम 21.5 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में न्यूनतम पारा 8.0 डिग्री व अधिकतम पारा 21.2 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज में न्यूनतम पारा 8.0 डिग्री व अधिकतम पारा 22.2 डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया.
Posted by Ashish Jha