बिहार में जानलेवा गर्मी! लू लगने से 20 की मौत, बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां
बिहार में पिछले कई दिनों से गर्म हवाओं व लू से लोग परेशान हैं. दिन व रात के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कम नहीं होने से दिन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. साथ ही ई भीषण गर्मी में लोगों के बीमार होने का भी सिलसिला शूर हो गया है. लू लगने की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई है.
बिहार में गर्मी अब जानलेवा हो चुकी है. शनिवार को भीषण लू की चपेट में आने से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 24 घंटे के दौरान 20 लोगों की जान चली गयी. गया में चार भिखारी समेत पांच, बांका में चार, अरवल में तीन और औरंगाबाद, रोहतास व नवादा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. पीएमसीएच और मसौढ़ी में एक-एक व्यक्ति की जान चली गयी. वहीं, इधर आपदा विभाग ने लू से हो रही मौत को लेकर जिलों से रिपोर्ट मांगी है.
लू से होने वाली मौतें
-
नवादा सदर अस्पताल में 13 और गया में 43 मरीजों का इलाज चल रहा है. नवादा के सिविल सर्जन डॉ राम कुमार ने बताया कि लू लगने से दो की जान गयी
-
औरंगाबाद के कुटुंबा के सिमरा में चरवाहा और औरंगाबाद सदर अस्पताल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी 85 वर्षीय वृद्ध रमेश सिंह की मौत हो गयी.
-
अरवल में सदर अस्पताल में लू का इलाज करा रहे तीन मरीजों की मौत हो गयी.
-
भीषण गर्मी से गया जंक्शन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चार भिखारियों व आमस में अकौना गांव निवासी सहदेव रविदास की जान चली गयी.
-
बांका के बाराहाट क्षेत्र के मोहनपुर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक धनंजय प्रसाद सिंह (85 वर्ष) व उनकी पत्नी मनोरमा देवी (80 वर्ष) की गर्मी से बेचैनी के बाद मौत हो गयी है. बांका के ही रजौन क्षेत्र अंतर्गत चिलकावर असौता पंचायत के मंझौनी बगीचे में एक बुजुर्ग और पंजवारा में 25 वर्षीय युवक प्रशांत कुमार की मौत भी लू से होना बताया जा रहा है.
-
मसौढ़ी में जहानाबाद के 45 वर्षीय कृष्णा प्रसाद और पीएमसीएच में इलाज करा रहे जहानाबाद के ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने जारी की जनहित में अपील
-
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गर्म हवाएं एवं लू से बचाव के लिए जनहित में अपील जारी की है. आपदा ने कहा है कि अगले 24 घंटे में बचाव के साथ घर से बाहर निकलें.
-
जब भी बाहर धूप में जाएं जितनी बार हो सके पानी पीयें, बार -बार पानी पीएं, सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें.
-
हल्के रंग के, ढीले-ढाले और सूती कपड़े पहनें.
-
धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें, गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें व हमेशा जूता या चप्पल पहनें.
-
हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे – तरबूज़, खीरा , ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिकाधिक सेवन करें.
-
जानवरों को छांव में रखें और उन्हें भी खूब पानी पीने को दें.
-
अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
Also Read: बिहार में आज भी जारी रहेगा लू का प्रकोप, इस दिन से जोर पकड़ेगा मॉनसून, जानें क्या कहता है मौसम विभाग…