राजधानी पटना के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार रविवार को जिले में बारिश होने की संभावना जताई गयी है. इस दौरान हवा की 10-15 किमी प्रतिघंटा रहने का अंदेशा है. मौसम में होने वाले इन बदलावों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के मुताबिक मौसम में यह बदलाव निम्न दबाव का क्षेत्र, जो द्रोणिका के रूप में है और उत्तर पूर्व राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार से होकर मेघालय तक गुजर रहा है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान पटना में मेघ गर्जन, बिजली गिरने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही राज्य के उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व सहित कुल 20 जिलों के कुछ-कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है. बादल छाए रह सकते हैं.
10-15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवा
शहर में बारिश के दौरान सतही हवा की गति 10-15 किमी प्रतिघंटा रहने की भी संभावना है. जानकारी के मुताबिक सोमवार तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार बने रहने का पूर्वानुमान है. इन सभी मौसमी प्रभावों को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट की चेतावनी दी है.
पटना के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि
मौसम में आये इस बदलाव के कारण पटना के अधिकतम तापमान में गिरावट आने से गर्मी का प्रभाव कम होगा. शनिवार को पटना के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि के साथ 34.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. तो वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 19.6 डीजरी सेल्सियस रहा.
Also Read: Exclusive: बिहार सरकार चाहेगी भी तो नहीं बढ़ेगा आपका बिजली बिल, जानिए कितनी पड़ेगी सब्सिडी की जरूरत
शहरों का तापमान डिग्री सेल्सियस में
-
शहर- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान
-
पटना- 34.4- 19.6
-
गया- 36.6- 17.1
-
भागलपुर- 34.2- 20.6
-
मुजफ्फरपुर- 31.0- 19.7