13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में उमस भरी गर्मी चरम पर, उत्तरी बिहार में आंधी-पानी का दौर जारी, राज्य के इन जिलों में हुई बारिश

bihar weather: पटना में उमस भरी गर्मी चरम पर है. उत्तरी- पूर्वी बिहार में कहीं सामान्य तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज हुई है. उत्तरी बिहार में अगले चार दिन आंधी-पानी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को बिहार में उच्चतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया है.

पटना सहित समूचे दक्षिण बिहार में उमस भरी गर्मी चरम पर है. दूसरी तरफ उत्तर बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य ही है. इसलिए यहां कुछ राहत है. हालांकि नमी युक्त पुरवैया चल रही है. इस वजह से यहां आंधी-पानी का दौर जारी है. मंगलवार को उत्तरी- पूर्वी बिहार में कहीं सामान्य तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज हुई है. उत्तरी बिहार में अगले चार दिन आंधी-पानी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को बिहार में उच्चतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया है.

इन जिलों में हुई बारिश

इसके अलावा सर्वाधिक तापमान बक्सर में 42.8 , गया में 42.3, नवादा में 42.1, जीरादेई और शेखपुरा में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी तरफ सिलीगुड़ी क्षेत्र में मॉनसून अभी भी स्थिर बना हुआ है. हालांकि इसकी वजह से अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में अच्छी-खासी बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक बारिश अररिया के फारबिसगंज में 46.2, नरपतगंज में 32.2, जोकीहाट में 24.2 और अररिया शहर में 20.8 मिलीमीटर दर्ज हुई है. वहीं किशनगंज के चारघरिया में 24.8,पूर्णिया के धेंगराघाट में 35.2 मिमी बारिश हुई.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें झारखंड-बिहार सहित अन्‍य राज्य का मौसम
दो दिन बाद आसमान में मंडराने लगेंगे बादल

मुजफ्फरपुर. पिछले एक सप्ताह से ऊमस वाली गर्मी से बेहाल लोगों के लिए अच्छी खबर है कि दो दिन के बाद आसमान में मानसून के बादल आने की उम्मीद है. इसके बाद मौसम यू टर्नले सकता है. रिश होने से तापमान में कमी आएगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 घंटे के बाद मौसम में बदलाव के आसार है. अगले पांच दिनों के मौसम अनुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम 26 से 28 के बीच रहने की संभावना है. 20 किलोमीटर की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी. किसान अब माॅनसून का इंतजार कर रहे है. धान की बीज डालने की तैयारी में जुट गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें