लाइव अपडेट
बिहार भीषण सर्दी की चपेट में
बिहार भीषण सर्दी की चपेट में है. आज यानि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी सूखी और बर्फीली हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही. इसके कारण पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, सुपौल, पूर्वी चंपारण और अररिया में लगातार दूसरे दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी. शेष बिहार के मैदानी इलाके में भी कोल्ड डे की स्थिति लगातार बनी हुई है.
ठंड से वृद्ध महिला की मौत
फुलवारीशरीफ प्रखंड के ढिबड़ा पंचायत के कनकटी चक गांव में मंगलवार को ठंड लगने के कारण जागरुप राम की पत्नी शान्ति देवी 60 वर्ष की मौत हो गयी. प्रखंड सचिव ने कहा कि कड़ाके की ठंड से गरीब महादलित महिला की मौत हुई है.
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर घटा
बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर सिर्फ पांच से छह डिग्री का रह गया है. इधर 36 जिलों का न्यूतनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास या इससे कम रहा है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 7. 4 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा में दर्ज किया गया.
फिर अचानक मौसम लेगा करवट
22 से 24 जनवरी तक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जायेगा. बारिश शुरू हो जायेगी. ठनका भी गिरेगा. उसके बाद एक बार फिर शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनेगी. दरअसल, इस साल पश्चिमी विक्षोभ देरी से सक्रिय हुआ, लेकिन हर हफ्ते इसकी सक्रियता बता रही है कि पूरे जनवरी तक सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान भी जारी किया था.
बिहार में और ठंड बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से आसमान में बदली छाये रहने के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. इससे बिहार में और ठंड बढ़ जायेगी. तापमान लुढ़कने से फिर कपकपी वाली ठंड शुरू हो जाएगी.
गया का न्यूनतम पारा 8.2 डिग्री, गलन ठिठुरन बढ़ी
गया जिले में पिछले तीन दिनों से कंपकंपाती ठंड से ठिठुर रहा है. बर्फीली हवा ऐसी सता रही है कि पानी से हाथ धोने पर जैसे लग रहा है कि बर्फ हाथ पर रखा हो. मौसम विभाग के अनुसार गया का न्यूनतम पारा 8.2 डिग्री व अधिकतम पारा 15.3 सेल्सियस रहा .
अभी ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना
इस साल पश्चिमी विक्षोभ देरी से सक्रिय हुआ, लेकिन हर सप्ताह इसकी सक्रियता बता रही है कि पूरे जनवरी महीने तक सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान भी जारी किया था.
सर्द पछुआ हवा बढ़ा रही ठंड
विगत कई दिनों से लगातार सर्द पछुआ हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गयी है. पछुआ हवा चलने से तापमान में कमी आ रही है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मंगलवार के मुकाबले लगभग डेढ़ डिग्री सेल्सियस और दिन के सामान्य तापमान से सात डिग्री सेल्सियस कम था.
आज फिर बढ़ी ठंडी
आज एक बार फिर कनकनी और बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़कों पर सन्नाटा दिखा. चौक-चौराहों पर ऑटो चालक, इ-रिक्शा चालक, रिक्शा व ठेला चालक, सब्जी विक्रेता ठंड से बचने के लिए कागज, लकड़ी जला कर बैठे दिखे. स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्री ठिठुरते हुए दिखे.
अगले तीन दिन तक रहेगी यही स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक यही स्थिति रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा अधिक रहेगा. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है.
पूरे जनवरी महीने तक सर्दी से राहत नहीं
इस साल पश्चिमी विक्षोभ देरी से सक्रिय हुआ, लेकिन हर सप्ताह इसकी सक्रियता बता रही है कि पूरे जनवरी महीने तक सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान भी जारी किया था.
बिहार भीषण सर्दी की चपेट में
बिहार भीषण सर्दी की चपेट में है. बुधवार को उत्तर-पश्चिमी सूखी और बर्फीली हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही. इसके कारण पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, सुपौल, पूर्वी चंपारण और अररिया में लगातार दूसरे दिन कोल्ड-डे की स्थिति बनी. शेष बिहार के मैदानी इलाके में भी कोल्ड-डे की स्थिति लगातार बनी हुई है.
22 से 24 जनवरी तक एक बार फिर होगी बारिश
आइएमडी का पूर्वानुमान है कि 20 जनवरी को भी बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. 21 जनवरी को कुछ राहत मिलेगी. लेकिन, इसके बाद अचानक मौसम करवट लेगा. 22 से 24 जनवरी तक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जायेगा. बारिश शुरू हो जायेगी. ठनका भी गिरेगा. उसके बाद एक बार फिर शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनेगी.