Loading election data...

Weather: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, प्रदेश के सभी जिलों का लुढ़का पारा, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather: बिहार में ठंड बढ़ गयी है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण समेत राज्य के कई जिलों में तापमान में अचानक गिरावट आयी है. जिसके चलते लोग कांपने लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2022 1:18 PM

बिहार में पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ रहा है. जिसके कारण ठंड बढ़ने लगी है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण समेत राज्य के कई जिलों में तापमान में अचानक गिरावट आयी है. जिसके चलते लोग कांपने लगे हैं. राज्य में कंपकंपी और बढ़ने की संभानवा है. राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है. आज गुरुवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा छाया रहा.

कोहरे से रेल और विमान सेवा प्रभावित

कोहरे की वजह से ट्रेनों और विमानों की लेटलतीफी शुरू हो गयी है. बुधवार को पटना की आठ ट्रेनें लेट रही, जबकि आधा अधा दर्जन विमान भी लेट से आए और गये. पटना एयरपोर्ट पर लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई से आने वाली फ्लाइट्स देरी से पहुंची. दिल्ली की फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी.

प्रदेश के इन जिलों में सबसे अधिक ठंड

बिहार के सभी जिलों में ठंड बढ़ गई है. राज्य के तीन शहरों का न्यूनतम तापमान सबसे कम है. जिसमें गया, बांका और भागलपुर का सबौर शामिल है. भागलपुर के सबौर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, गया का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि, बांका का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. ग्रामीण इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. सुबह-शाम ग्रामीण अलाव का सहारा लेना शुरू कर चुके हैं.

Also Read: Gochar: बुध ग्रह के धनु में गोचर से वृषभ, मिथुन और मीन राशि में बना भद्र योग, जानें ज्योतिषयीय परिणाम
बिहार में पछुआ हवाओं का कहर जारी

बिहार में भी लगातार तापमान में गिरावट देखा जा रहा है. बिहार में पछुआ हवाओं का कहर जारी है. जिसके चलते मौसम शुष्क बना हुआ है. इन दिनों राज्य के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version