बिहार में मौसम ने फिर बदली करवट, 4 डिग्री तक बढ़ा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
पटना का उच्चतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया है. फिलहाल बिहार में प्री मॉनसून का आगाज हो चुका है. इसमें अभी तक सामान्य से 290 फीसदी अधिक 18.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. सामान्य तौर पर इस अवधि तक केवल 4.8 मिलीमीटर तक बारिश हुआ करती रही है.
बिहार में मौसम ने एक फिर से करवट बदली है. प्रदेश के उच्चतम तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. अगले चार दिन इसमें वृद्धि होती रहेगी. मंगलवार तक प्रदेश का उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से काफी कम था. बुधवार को यह 30 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया है. हालांकि तापमान अब भी सामान्य से नीचे ही है. इससे किसानों के लिए राहत की बात है कि अगले चार दिनों तक मौसम एकदम शुष्क रहेगा. ओला वृष्टि की संभावना बिल्कुल नहीं है.
पटना का तापमान 30 डिग्री के पार
पटना का उच्चतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया है. फिलहाल बिहार में प्री मॉनसून का आगाज हो चुका है. इसमें अभी तक सामान्य से 290 फीसदी अधिक 18.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. सामान्य तौर पर इस अवधि तक केवल 4.8 मिलीमीटर तक बारिश हुआ करती रही है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में 26-27 को हल्की-फुल्की बारिश के आसार बन सकते हैं.
आज से पछिया हवा चलेगी, बढ़ेगा तापमान
भागलपुर जिले के मौसमी सिस्टम में गुरुवार से बदलाव की संभावना है. तीन-चार दिनों से चल रही नमीयुक्त पूर्वी हवा की बजाय अब शुष्क पछिया हवा बहने से गर्मी बढ़ेगी. बीते 24 घंटे से जिले में बारिश व बादलों की आवाजाही थम चुकी है. वहीं, बुधवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा. मौसम विभाग की मानें, तो भागलपुर समेत आसपास के इलाके में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी. हालांकि, मार्च के शेष बचे दिनों में हीट वेव की संभावना कम है.
29 डिग्री तक पहुंचा भागलपुर का तापमान
बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर को भागलपुर का अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 29 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत रहने से सुबह का न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर 17 डिग्री रहा. शहर के लोगों ने बताया कि बुधवार तड़के ठंड का अहसास हुआ. हालांकि, सुबह नौ बजे तक धूप पूरी तरह से खिल गयी, तापमान बढ़ना शुरू हो गया.
शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान
-
सिवान : अधिकतम- 29, न्यून्तम- 19 डिग्री
-
सारण : अधिकतम- 29, न्यूनतम- 19 डिग्री
-
मधेपुरा : अधिकतम- 29, न्यूनतम- 17 डिग्री
-
सुपौल : अधिकतम – 30, न्यूनतम – 17 डिग्री
-
पूर्णिया : अधिकतम -31, न्यूनतम – 20 डिग्री
-
हाजीपुर : अधिकतम-30, न्यूनतम-19 डिग्री
-
खगड़िया : न्यूनतम- 21, अधिकतम- 29 डिग्री