बिहार में बादलों की आंख मिचौली से होगा तापमान में उतार-चढ़ाव, कुछ जगहों पर होगी बारिश
बुधवार से आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. वैसे सोमवार को मौसम कुछ साफ रहा था.
मुजफ्फरपुर. बादलों की आंख मिचौली से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जनवरी महीने में अधिकतम और न्यूनतम पारा सामान्य से अधिक है. सोमवार को दिन का तापमान 23.5 डिग्री और रात का 15 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य 6 डिग्री अधिक है. तापमान में इस तरह का उतार-चढ़ाव सेहत के लिए ठीक नहीं है. खास तौर बच्चे व बुजुर्ग को ऐसे मौसम में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आती है.
इधर, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 36 घंटे तक बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तर बिहार के मैदानी इलाके में हल्की बारिश हो सकती है. पूरबा हवा की वजह से आसमान में बादल छाये रहेंगे. उम्मीद है कि बुधवार से आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. वैसे सोमवार को मौसम कुछ साफ रहा. दोपहर में चटख धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली. लोग छत और आंगन में धूप सेंकते नजर आये.
बारिश से गेहूं को होगा फायदा
आसमान में बादलों के उमड़-घुमड़ करने से किसान बारिश के लिए टकटकी लगाये हैं. गेहूं के लिए बारिश वरदान साबित होगी. किसान को पटवन का पैसा बच जायेगा. किसानों का कहना है कि बारिश के पानी से पौधे में तेजी से विकास होता है. हालांकि सब्जी की खेती के लिए बारिश ठीक नहीं है. खेत में पानी लगने से लत्तर वाली सब्जियों के गलने का खतरा रहता है.
पटना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो, रविवार की अपेक्षा एक डिग्री से अधिक रहा. वहीं अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो रविवार से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार कल से बारिश होने का पूर्वानुमान है. इससे ठंड में वृद्धि होने की संभावना है.मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्सयूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है.