बिहार का मौसम: सुबह छाया रहेगा कोहरा, दिन में खिलेगी धूप, ठंड में नहीं आयेगी कमी
आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक रात के तापमान में 24 घंटे के बाद से दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज होगी. हालांकि इसके बाद भी पूस की ठंड जैसे हालात अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. आइएमडी के आंकड़े के मुताबिक अभी रात का अर्थात न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा है.
पटना. बिहार का अधिकतर क्षेत्र लगातार कुछ और दिनों तक कोहरे के आगोश में डूबा रहेगा. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक रात के तापमान में 24 घंटे के बाद से दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज होगी. हालांकि इसके बाद भी पूस की ठंड जैसे हालात अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. आइएमडी के आंकड़े के मुताबिक अभी रात का अर्थात न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा है.
अधिकतम तापमान दक्षिणी बिहार में सामान्य से एक से तीन डिग्री कम और उत्तरी बिहार में सामान्य के आसपास ही है. दक्षिणी, दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी बिहार में मध्यम से अति घना कोहरे लगातार छाया हुआ है. इसकी वजह से सूरज के दर्शन दुर्लभ हो गये हैं. अगले दो दिन तक उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य,दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य इलाके में कोहरे छाये रहने का पूर्वानुमान है.
विशेष तथ्य
-
-उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, उत्तर-मध्य और पूर्वी बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में औसतन कोहरे में दृश्यता 100 मीटर के आसपास है.
-
– पटना, गया और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं भागलपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
-
– पटना और गया में सामान्य तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री कम है.
-
– आइएमडी के अनुसार दस तारीख से दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम बिहार में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
एक किलोमीटर के दायरे में ठहर गयी है हवा में जल वाष्प
आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी शैलेंद्र कुमार पटेल के मुताबिक सतह से एक किलोमीटर के दायरे में हवा में जल वाष्प ठहर गयी है. इससे कोहरा स्थायी तौर पर छाया हुआ है. हवा की गति न के बराबर बिल्कुल शांत अवस्था में है. इसलिए कोहरा छंट नहीं पा रहा है. इसलिए दिन में कोहरा लंबे समय तक टिका हुआ है.
कुछ जोर पकड़ सकती है पश्चिमी हवा
पटेल के मुताबिक दो दिन बाद से पश्चिमी हवा कुछ जोर पकड़ सकती है. इससे आसमान में कमोबेश छाया कोहरा छंट सकता है. हालांकि कोहरे का दौर अभी चलता रहेगा. फिलहाल हालात यह है कि पूर्णिया और उसके आसपास के इलाके में दस मीटर की दृश्यता पायी गयी. यह अभी तक का सर्वाधिक कम है.
विशेष तथ्य
शहर- दृश्यता (मीटर में )
-
पूर्णिया- 10
-
पटना – 100
-
गया- 700
-
भागलपुर -100
पटना को बारिश से राहत
राजधानी के लोगों को नये साल की शुरूआत के बाद अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वैसे फिलहाल आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश से राहत है, लेकिन कुहासे और कनकनी से राहत मिलने का कोई अनुमान नहीं है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के आसार हैं.
बिहार का मौसम शुष्क रहेगा
पटना के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट और बारिश की प्रबल संभावना है. इस बीच बिहार का मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा लेकिन दिन में धूप खिली रहेगी. बिहार का औसत अधिकतम तापमान 23 डिग्री व औसत न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार को जिले का अधिकतम तापमान रहा 20 डिग्री
मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से ही जिला भर में कही घना तो कही मध्यम कोहरा छाया रहा. राज्य में सतही पछुआ और उत्तर पछुआ के कारण मौसम में ठंड बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के कुमार गौरव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.