24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथिया नक्षत्र में फिर से बदलेगा बिहार का मौसम, एक से चार अक्तूबर तक जबरदस्त बारिश के आसार

दक्षिण बिहार में अधिकतर स्थानों पर भारी से भारी बारिश की आशंका है. इन मौसमी दशाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर ठनका को लेकर आइएमडी ने विशेष चेतावनी जारी की है. एक से चार अक्तूबर तक दक्षिणी बिहार के अधिकतर जगहों पर एवं उत्तर-पूर्वी बिहार में कुछ एक स्थान पर अच्छी बारिश के आसार हैं.

पटना. राज्य में एक से चार अक्तूबर के बीच मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. इस दौरान राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर हिस्से में अच्छी बारिश के आसार बन गये हैं. दक्षिण बिहार में अधिकतर स्थानों पर भारी से भारी बारिश की आशंका है. इन मौसमी दशाओं को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर ठनका को लेकर आइएमडी ने विशेष चेतावनी जारी की है. आइएमडी की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक एक से चार अक्तूबर तक दक्षिणी बिहार के अधिकतर जगहों पर एवं उत्तर-पूर्वी बिहार में कुछ एक स्थान पर अच्छी बारिश के आसार हैं.

बिहार में शुरू हो सकता है बारिश का दौर

आइएमडी ने अलर्ट जारी कर कहा है कि इस दौरान नदियों के जल स्तर पर वृद्धि हो सकती है. आंधी एवं ठनका की वजह से जान-माल और पशुओं को हानि हो सकती है. फलदार वृक्ष एवं फसल को भी नुकसान हो सकता है. आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र परिसंचरण के साथ मौजूद है. इसके प्रभाव से बिहार में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. उल्लेखनीय है कि मॉनसून सीजन में अभी तक बिहार में 755 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 24 फीसदी कम है. सामान्य तौर पर इन दिनों के बीच 988 मिलीमीटर बारिश होती रही है.

हथिया नक्षत्र में बिहार के कई हिस्सों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग की मानें तो बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार कमजोर हो रहा है. इसके बावजूद अगले 48 घंटे में बिहार के कई क्षेत्र में हल्की वर्षा होने के आसार हैं. इससे पहले बुधवार को राजधानी समेत कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई है. लेकिन, अब मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि हथिया नक्षत्र में बिहार के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी.

मौसम में बदलाव की उम्मीद

मौसम विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 1 अक्तूबर से एक बार फिर से मौसम में बदलाव की उम्मीद है. बदले मौसम में तेज धूप के कारण उमस से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. इस कारण मौसम विभाग को उम्मीद है कि इस बार भी हथिया नक्षत्र में मानसून की अच्छी बारिश प्रदेश में देखने को मिलेगी, जबकि लगातार बदलते हुए मौसम के कारण लोग मौसमी बीमारियों और वायरल से परेशान हो रहे हैं.

Also Read: टेक्सटाइल उद्योग का हब बनेगा बिहार, गया में बियाडा की 23 एकड़ जमीन में लगेगी इंडस्ट्री

इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार 29 सितंबर तक भोजपुर,औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ,जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, अरवल, पटना, गया, लखीसराय, बक्सर और बेगूसराय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी, जबकि मुजफ्फरपुर समेत राज्य के बाकी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, 1 अक्टूबर से मौसम पूरी तरह बदल जाएगा और उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों के अलावा पटना समेत दक्षिण बिहार के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश होगी.

न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर बिहार में मौसम अब आमतौर पर शुष्क बना हुआ है, लेकिन इस दौरान आसमान में हल्के बादल भी देखे जा सकते हैं. मौसम विभाग ने 30 सितंबर को बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.

सुबह के समय दिखने लगा धूंध

मुजफ्फरपुर में भी मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. सुबह के समय धूंध का असर शुरू हो चुका है. सड़कों से लेकर खेत-खलिहानों तक सुबह में इस वजह से अलग ही दृश्य रहता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ फिलहाल उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

धीरे-धीरे भागलपुर की ओर बढ़ रहा है बादलों का झुंड

भागलपुर से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इस कारण पश्चिम बंगाल व झारखंड होकर नमी युक्त हवाएं तेजी से पूर्व बिहार में प्रवेश कर रही है. बादलों का झुंड धीरे-धीरे भागलपुर की ओर बढ़ रहा है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 30 सितंबर से पांच अक्तूबर के बीच भागलपुर में आसमान में बादल छाये रहेंगे. एक से तीन अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना है. इस दौरान उत्तरी हवा धीमी गति से चलेगी. किसान इस दौरान फसलों में सिंचाई व किसी भी प्रकार का छिड़काव रोक दें. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें