बिहार में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन-चार दिनों तक होगी अच्छी बारिश

इन दिनों मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर भारत से हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ रही है. इसकी वजह से बिहार की तलहटी वाले क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि मॉनसून की सक्रियता 3 से चार दिन तक पूरे बिहार में देखी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 9:32 AM

पटना. इन दिनों मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर भारत से हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ रही है. इसकी वजह से बिहार की तलहटी वाले क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि मॉनसून की सक्रियता 3 से चार दिन तक पूरे बिहार में देखी जायेगी. बिहार में अभी तक 830 मिली मीटर बारिश हो चुकी है.

विशेष रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, किशनगंज, अररिया, सुपौल, फारबिसगंज, खगड़िया, पूर्णिया और भागलपुर के इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं.

बिहार में मॉनसून की ट्रफ लाइन दरभंगा से गुजर रही है. मौसम के जानकारों के मुताबिक नेपाल की पहाड़ियों में भी भारी बारिश हो सकती है.

पटना में बरसा पानी, तापमान गिरा, गर्मी से राहत

सोमवार को दोपहर से शाम तक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. साथ ही तापमान में भी कमी आयी है. इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. पटना में 47़ 2 मिलीमीटर बारिश हुई. साथ ही अधिकतम तापमान 33़ 6 डिग्री सेल्सियस रहा.

रविवार की अपेक्षा सोमवार को तीन डिग्री सेल्सियस में कमी आयी. तापमान में कमी की वजह से गरमी में कमी आयी. पिछले कुछ दिनों से लगातार ऊमस वाली गरमी से लोग परेशान थे. दिन में रुक-रुक कर तेज बारिश होने से मुख्य मार्गों सहित गली मुहल्ले की सड़कों पर पानी जमा हुआ.

दोपहर में रामगुलाम चौक, मौर्या होटल के सामने गोलंबर, स्टेशन गोलंबर, जीपीओ फ्लाइओवर के नीचे सड़क किनारे, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, लोयला स्कूल के समीप, करबिगहिया सहित आसपास सड़कों पर पानी जमा हुआ.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version