बिहार के 12 जिलों में वज्रपात के साथ होगी बारिश, ठनका से सात लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather: मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में अच्छी बारिश की संभावना है.
बिहार में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने पुर्वानुमान जारी किया है. प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, राज्य के 6 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी. वहीं, बिहार के चार जिलों में वज्रपात गिरने से सात लोगों की मौत हो गयी है. वज्रपात से गया में तीन, रोहतास में दो और औरंगाबाद व कैमूर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सात लोगों की मौत पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में अच्छी बारिश की संभावना है. वहीं किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, कटिहार और भागलपुर के कुछ हिस्सों वज्रपात के साथ भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. जिसके कारण पटना समेत 26 जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. बीच बीच में हल्की बारिश होती रहेगी.
Also Read: पटना के सभी घाटों पर गंगा का पानी लाल निशान के ऊपर, सोन और पुनपुन नदी भी उफान पर, देखें तस्वीरें
गया में वज्रपात से कई लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिलीम में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी. वहीं दूसरी जगह एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. वहीं, दूसरी घटना आमस की है, जहां ठनका गिरने से एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं, तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. इसके बाद रेगनिया में जानवर चरा रहे सुभाष यादव के 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की ठनका गिरने से मौत हो गयी है, जबकि मीना देवी और भगवतीया देवी जोरदार आवाज के कारण घायल हो गयी है. इधर, डुमरिया प्रखंड की छकरबंधा पंचायत के टोला चौरीटांड़ गांव में ठनके से 50 वर्षीय प्रयाग यादव की मौत हो गयी. इस घटना में मृतक की चार भैंसों व राजू यादव की चार गायों की भी मरने की सूचना है.