14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather: सासाराम में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, नवादा में ठनका से 12 लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर

Thunderclap: सासाराम के चेनारी प्रखंड में दो दिनों में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक झुलस गया. जिसका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.

सासाराम जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी है. नोखा के श्रीखिंडा लख के जालिम टोला में वज्रपात से पिता-बेटे की मौत हो गयी, तो दो लोग जख्मी भी हो गये. वहीं चेनारी में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. तो एक बुरी तरह से झुलस गया. झुलसे लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र के श्रीखिंडा लख से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर जालिम टोले में करीब तीन बजे वज्रपात से बाइक सवार पिता-बेटे की मौत हो गयी. दोनों अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य मदन चंद्रवंशी (55) और बेटा अमित कुमार (24) बताये जाते हैं. वहीं, इस वज्रपात की चपेट में आने से नोखा निवासी टुन्नी कुमार व श्रीखिंडा निवासी मंगरू पासवान झुलस गये. दोनों का इलाज नोखा पीएचसी में चल रहा है.

चेनारी में दो दिनों में वज्रपास से तीन लोगों की मौत, दो झुलसे

चेनारी प्रखंड में दो दिनों में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक झुलस गया. जिसका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार को बादलगढ़ गांव में दोपहर करीब 11 बजे इसी गांव निवासी जगदीश चेरो के 28 वर्षीय पुत्र भरत चेरो व शवकुमार चेरो के पुत्र संजय चेरो पर वज्रपात हो गया. इस घटना में भरत चेरो की मौत हो गयी. वहीं, शिवकुमार को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, बुधवार को थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गयी थी. एक महिला जख्मी हो गयी थी.

Also Read: गोपालगंज में आंगनबाड़ी के मिड-डे मील में मिली छिपकली, खाना खाने से 12 बच्चों की हालत गंभीर
ठनका गिरने से पकरीबरावां में 9 लोग जख्मी

नवादा के गोविंदपुर में ठनका गिरने से पांच लोग झुलस गये. इसमें एक को सीएचसी गोविंदपुर में इलाज किया गया. जिसे जांच के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाकी अन्य घायलों को इलाज के लिए झारखंड ले जाया गया है. वहीं, सिमरिया में वज्रपात की चपेट मे आने से चार लोग झुलस गये. सभी खेत में लगे फसल को देखकर घर वापस लौट रहे थे. तभी बूंदा बूंदी शुरू हो गयी. इसके बाद चार लोग आम के पेड़ के नीचे बैठ गये, तभी अचानक वज्रपात हुआ. इसमें सुनील सिंह, चमारी ठाकुर, अनिल सिंह व रामप्रवेश सिंह शामिल हैं. घायलों को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से सीएचसी पकरीबरावां लाया गया. इनमें चमारी ठाकुर व सुनील सिंह की हालत काफी गंभीर थी. इनको सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें