बिहार में ठंड की दस्तक के बीच मौसम का बदला मिजाज, देखें अपने जिले का हाल
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की विदाई हो चुकी है. इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है. राज्य में एक बार फिर से मौसम सुहाना हो चुका है. पारा सामान्य से नीचे गिर चुका है. मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों से मौसम बदल चुका है.
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की विदाई हो चुकी है. इसके बाद मौसम में बदलाव हुआ है. यहां मौसम बढ़िया हो चुका है. लोगों को ठंड का भी एहसास होने लगा है. आइएमडी ने दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदायी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. 22 जिलों में सामान्य 20 से 59 फीसदी बारिश कम हुई है. बिहार से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी 17 अक्तूबर को हो गयी है. इस बार माॅनसून के दौरान राज्य में केवल 760.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह आंकड़ा सामान्य से 23 प्रतिशत कम है. माॅनसून में पिछले दो दशकों में यह 12 वीं बार रहा कि प्रदेश में बारिश सामान्य से कम हुई है. फिलहाल, जानें अपने शहर का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्या है. इस वीडियो में देखें कि फिलहाल, आपके शहर का क्या हाल है.