14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, जानें अपने शहर का हाल

Bihar News: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सावन के महीने में लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है. इसके बाद अब वर्षा को लेकर चेतावनी है. मालूम हो कि राज्य में सामान्य से कम बारिश हुई है.

Bihar News: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल, यहां लोग मौसम की बेरुखी से परेशान है. मानसून पर ब्रेक लग गया है और सावन के महीने में उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है. लेकिन, मौसम विभाग ने राज्यभर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. यहां मौसम का अब तेवर बदल गया है. शनिवार से अब बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा विभाग ने कई जिलों में ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, रविवार को भारी बारिश का अलर्ट है.

राज्य में 47 फीसदी तक कम हुई बारिश

वहीं, अभी तक राज्य में 47 फीसदी तक कम बारिश हुई है. इसके कारण सूखे जैसे हालात बने हुए है. धान की रोपनी भी सही तरीके से नहीं हो पाई है. इस कारण किसान परेशान है. धान की रोपनी का आधा लक्ष्य भी अभी तक पूरा नहीं हो सका है. मालूम हो कि देश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. लेकिन, बिहार में हालात थोड़े अलग है. गर्मी लोगों को सता रही है. लेकिन, मौसम विभाग की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. एक बार फिर राज्य में मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. इस कारण ठनका गिरने की संभावना है. इधर, राज्य के अधिकतर जिलों में किसानों को बारिश की कमी की वजह से सिंचाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को बारिश होने की आशंका जताई गई है. मानसून पूरे राज्य में एक बार फिर सक्रिय होगा. बारिश संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार है. इसके अलावा वज्रपात, बिजली चमकने, और बादल गरजने का दौर जारी रहेगा.

Also Read: बिहार: बेगूसराय में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के बाद बवाल, आरोपी के घर में ग्रामीणों ने लगाई आग
ठनका को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में वज्रपात की आशंका जताई है. मौसम की स्थिति बिगड़ने पर लोगों को किसी भी सुरक्षित स्थान पर शरण लेने के लिए कहा गया है. लोगों से आग्रह किया गया है कि ऐसी स्थिति में सुरक्षित स्थान पर जाए और ऐसा करके लोग अपना बचाव कर सकते हैं. बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. थोड़ी सी सावधानी बरतकर ठनका की स्थिती में अपनी जान बचाई जा सकती है. मौसम के खराब होने पर किसानों को कभी भी अपने खेतों में नहीं जाना चाहिए. क्योंकि, खेतों में काम करने से वह ठनका की चपेट में आ सकते हैं. उन्हें मौसम में सुधार होने का इंतजार करनी चाहिए.

Also Read: बिहार: रक्सौल स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पहले भी मिल चुकी है पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी

ठनका के प्रभाव से लोगों के शरीर पर बुरा असर पड़ता है. इससे इंसान का शरीर बुरी तरीके जल जाता है. खेतों में काम कर रहे किसानों, बारिश से बचने के लिए पेड़ का सहारे लेने वाले लोगों, तालाब या नदी में बारिश के दौरान स्नान करने वालों इत्यादि पर ठनका के गिरने का खतरा सबसे ज्यादा बना होता है. बिजली के चमकने या इसकी आवाज आने पर वहां से हट जाना ही जान बचाने का सही उपाय होता है. मौसम विभाग ने खराब मौसम में किसानों से खेतों में नहीं जाने का आग्रह किया है. वहीं, वृक्ष बिजली को आकर्षित करता है. इस दौरान सबसे बढ़िया होता है कि किसी मकान में शरण लिया जाए. लोगों को समूह में खड़ा नहीं होना चाहिए और अलग-अलग खड़ा होना चाहिए. सफर के दौरान वाहन में ही रहना चाहिए. इसके अलावा खुली गाड़ी में सफर करना ऐसी स्थिति में सही नहीं होता है.

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

मालूम हो कि पिछले पांच सालों में मानसून के शुरूआती दौर में सामान्य से कम बारिश होना साल 2023 में पहली बार है. वहीं, अब बारिश को लेकर चेतावनी है. जुलाई के महीने में 156.3 मिमी बारिश हुई है. वहीं, 268 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन, शनिवार से अच्छी बारिश के आसार है. 31 और 30 को पूरे राज्य में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, शनिवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका जमुई में बिजली चमकने के साथ ठनका को लेकर अलर्ट है. एक अगस्त और दो अगस्त को भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है.

Also Read: ओडिशा SSC पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार, पुलिस ने आठ को दबोचा, जानें कैसे हुआ था पर्चा आउट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें