Loading election data...

Bihar Weather Udpate: पटना समेत इन जिलों में शुरू हुई झमाझम बारिश, पढ़िए मौसम विभाग का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र प्रदेश में सक्रिय होने से बारिश और तेज हो सकती है. इस कारण अधिसंख्य जिलों में हल्की से लेकर भारी वर्षा की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

By RajeshKumar Ojha | September 22, 2023 7:29 AM

राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने के साथ प्रदेश के कई जिलों से झमाझम बारिश की खबर आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 03 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम वर्षा होने की संभावना है. बुधवार की देर शाम से राजधानी पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया समेत कई जिलों में वर्षा हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र प्रदेश में सक्रिय होने से बारिश और तेज हो सकती है.

मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

इस कारण अधिसंख्य जिलों में हल्की से लेकर भारी वर्षा की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. पटना व आसपास इलाकों में सुबह से हो रही वर्षा के कारण मौसम सुहाना हो गया है. तेज हवा के प्रवाह होने के साथ हल्की वर्षा हो रही है. इससे उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. हालांकि, आईएमडी पटना के अनुसार अब भी मॉनसून के दौरान सामान्य से 30 फीसद कम वर्षा हुई है.

यहां बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मधेपुरा जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर, राजधानी पटना समेत आसपास के अन्य स्थानों पर हल्की वर्षा होगी.जबकि, प्रदेश के अधिसंख्य जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की भी संभावना मौसम विभाग ने जताया है. 24 घंटे के दौरान उत्तरी व दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर भी हल्की वर्षा हो सकती है.

कहां कितनी हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में बारिश हुई है. जिसमें सबसे अधिक पश्चिम चंपारण के बगहा में 30.8 मिमी, भोजपुर के चरपोखरी में 18.4 मिमी, भागलपुर के बीहपुर में 17.4 मिमी, बारिश हुई है. इसके बाद बक्सर के ब्रह्मपुर में 14.2 मिमी, वैशाली में 6.4 मिमी, लखीसराय के हलसी में 6.2 मिमी, सहरसा के नौहट्टा में 3.0 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 3.0 मिमी व पूर्णिया के जलालगढ़ में 2.0 मिमी वर्षा हुई है.

मुजफ्फरपुरः मॉनसून सक्रिय, आज से तीन दिनों तक अच्छी बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून सक्रिय हो चुका है. गुरुवार को सुबह से शाम तक ही रिमझिम बारिश होती रही. आसमान में सुबह से शाम तक काले घने बादल छाये रहे. इस दौरान शहर के कुछ इलाके में बूंदा-बांदी, तो कहीं तेज बारिश हुई. शाम करीब 4 बजे काले बादल के कारण अंधेरा होने से सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जल गयी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 22 सितंबर से 24 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. तराई के जिलों में अधिकांश जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है. दूसरी ओर, पिछले 36 घंटों में पारा 7 डिग्री तक गिरा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी व उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली है.

Next Article

Exit mobile version