बिहार में बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Bihar Weather: बिहार में चार अक्तूबर तक माॅनसून के सक्रिय बने रहने के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण मध्य बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. चार से पांच अक्तूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

By Sakshi Shiva | October 5, 2023 6:10 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में चार अक्तूबर तक माॅनसून के सक्रिय बने रहने के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की आशंका है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. आइएमडी के मुताबिक सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में भी अच्छी बारिश के आसार हैं. जानें अपने शहर का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्या है. इस वीडियो में देखें कि फिलहाल, आपके शहर का क्या हाल है.

Exit mobile version