बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट, फटाफट देखें अपने शहर का हाल..
Bihar News: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मानसून एक बार फिर से राज्य में सक्रिय हो गया है. लोग लंबे समय से यहां झमाझम वर्षा का इंतजार कर रहे थे. सावन में लोगों को उमस भरी गर्मी ने सताया. इसके बाद बारिश की गतिविधि राज्यभर में बढ़ी है. वर्षा, मेघ गर्जन और ठनका का अलर्ट है.
Bihar Weather: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.. कुछ दिनों से बारिश हो रही है. सावन में यहां लोगों ने उमस भरी गर्मी झेला है. राज्यभर में फिर विभाग ने बारिश और ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानें अपने शहर का अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्या है. इस वीडियो में देखें कि फिलहाल, आपके शहर का क्या हाल है.