बिहार: बारिश के बाद झूम उठे लोग, उमस से मिली राहत, तस्वीरों में देखिए भागलपुर का नजारा..
Bihar News: बिहार में बारिश हुई है. इसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. यहां वर्षा हुई है और मौसम की मिजाज बदला है. इस कारण लोगों में काफी खुशी है.
भागलपुर शहर में दिन भर झमाझम बारिश होने से गर्मी से राहत तो मिली है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया है.
बारिश के बाद कई लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. डेंगू का खतरा भी लोगों पर मंडरा रहा है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को विशेष रूप से दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की आशंका है.
कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है. आइएमडी के मुताबिक सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में भी अच्छी बारिश के आसार हैं.
भागलपुर में बारिश के बाद लोग छाते के साथ नजर आए. राज्य में भारी बारिश की चेतावनी है. इसके साथ ही ठनके की भी चेतावनी है.
कई जिलों में ठनका को लेकर भी चेतावनी है. इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है.
बुधवार को पटना में भी बारिश हुई है. इसके बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इसके अलावा भागलपुर में भी लोगों को उमस से राहत मिली है.
बिहार में अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों को पूर्वानुमान जारी किया. अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है.