Bihar Weather Update: बिहार में हल्की बारिश, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड…
Bihar Weather Update अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले तीन चार दिनों में शहर के तापमान में कोई विशेष अंतर होने की संभावना नहीं है.
बिहार की राजधानी पटना और आसपास के न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि धूप नहीं निकलने के कारण अधिकतम तापमान में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गयी. अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले तीन चार दिनों में शहर के तापमान में कोई विशेष अंतर होने की संभावना नहीं है. जिले के कई जगहों पर घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 से 4.5 किमी ऊपर साइक्लोनिक सिस्टम इसके कारण कुछ एक जगहों पर बारिश हो रही है. शनिवार की सुबह में शहर में भी कुछ एक स्थानों पर बारिश हुई. देखिए वीडियो…