Bihar Weather Update: कोहरे के आगोश में डूबा रहेगा बिहार, रात के तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के आसार

Bihar Weather सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा लेकिन दिन में धूप खिली रहेगी. बिहार का औसत अधिकतम तापमान 23 डिग्री व औसत न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2024 6:17 AM

Bihar Weather Report Today: 08-01-2024 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

राजधानी पटना के लोगों को नये साल की शुरूआत के बाद अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वैसे फिलहाल आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश से राहत है, लेकिन कुहासे और कनकनी से राहत मिलने का कोई अनुमान नहीं है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से ही जिला भर में कही घना तो कही मध्यम कोहरा छाया रहा. राज्य में सतही पछुआ और उत्तर पछुआ के कारण मौसम में ठंड बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के कुमार गौरव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इससे बिहार के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट और बारिश की प्रबल संभावना है. देखिए वीडियों…

Next Article

Exit mobile version