Bihar Weather: उत्तरी पछुआ हवा का बिहार में प्रवाह जारी, ठंड से लोगों का होगा हाल बेहाल, जानें मौसम अपडेट…
Bihar Weather मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के कारण वर्तमान समय में राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चल रही है.
मौसम साफ होने के बाद शहर के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को पटना व आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा होने के बाद मौसम साफ हो गया. दोपहर के समय धूप निकली और अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के कारण वर्तमान समय में राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चल रही है. हरियाणा में पश्चिमी विछोभ बना हुआ है. इसके कारण मौसम में बदलाव हो रहे हैं. फिलहाल अगले दो से तीन दिनों में शहर के न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी. शहर में सुबह शाम घना कोहरा छाने के आसार हैं. देखिए वीडियो…