बिहार: दरभंगा में दो दिनों की बारिश के बाद डूबा शहर, DMCH परिसर में घुसा पानी, देखें वीडियो..

DMCH Darbhanga: दरभंगा में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने आम लोगों के जीवन को पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया है. शहर के कई स्कूलों ने आज छुट्टी की घोषणा की गई है. जबकि, जिले के सरकारी स्कूल खुले हुए है. वहीं, DMCH परिसर में पानी घुस गया है.

By Sakshi Shiva | September 23, 2023 2:33 PM

DMCH Darbhanga: दरभंगा में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने आम लोगों के जीवन को पूरी तरीके से प्रभावित किया है. शहर के कई स्कूलों ने आज छुट्टी की घोषणा की गई है. जबकि, जिले के सरकारी स्कूल खुले हुए है. जिससे बच्चों को स्कूल जाने आने में परेशानी हो रही है. वहीं, डीएमसीएच परिसर में पानी घुस जाने के कारण मरीजों के साथ- साथ उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि कई लोगो के घरों में बारिश का पानी दो फिट से ज्यादा घुस चुका है. इस कारण आम लोग काफी परेशान है.

Next Article

Exit mobile version