Weather Today:बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश मेहरबान, मौसम विभाग ने 25 जिलों में किया वज्रपात का अलर्ट

Weather Forecast Today. बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला है. प्रतिदिन झमाझम बारिश (Rain in bihar) हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ( Weather Department) ने शनिवार को भी उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बरसात होने के आसार जताए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 5:37 AM

Weather Today 18 September, 2022: आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम, रहेंगे बादल या खिलेगी धूप

आइएमडी पटना (IMD) के मुताबिक अच्छी बारिश के लिए जरूरी ट्रफ लाइन बिहार पर मेहरबान है. उत्तरी और दक्षिणी बिहार में यह ट्रफ लाइन लगातार आ और जा रही है. आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा कि बारिश का विस्तार पूरे प्रदेश में है. इससे प्रदेश में बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो जायेगी. फिलहाल प्रदेश की खेती के लिए यह बारिश अमृत साबित होगी. वहीं, पटना मौसम केंद्र के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर जिले में झमाझम बारिश होने के आसार है. इसके अलावा पूरे बिहार में कहीं-कहीं छिटपुट पानी गिर सकता है.

Next Article

Exit mobile version