बिहार: कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट, प्लेटफार्म पर रात गुजार रहे यात्री, धुंध के कारण विमानों पर भी पड़ा असर

Train News: बिहार में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हो चुकी है. इसके अलावा धुंध के कारण विमानों के उड़ान पर भी असर पड़ा है. सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री प्लेटफार्म पर रात गुजारने को मजबूर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2023 9:02 AM
an image

Train News: बिहार में कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. कई यात्री प्लेटफार्म पर रात गुजारने को मजबूर है. यह यहां पर ट्रेनों का इंतजार करते है. ठंड बढ़ने के कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड की शुरुआत लेट से हुई है. लेकिन, ठंड में कफी इजाफा हो चुका है. वहीं, धुंध के कारण विमानों के उड़ान पर भी असर पड़ा है. सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे का सितम राज्य में लगातार जारी है. ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेन से लेकर विमान का परिचालन प्रभावित है. कई लोग खिले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है. प्लेटफार्म पर यात्री घंटों तक ट्रेन के इंतजार में रहते हैं. कई ट्रेनें यहां 15 घंटे तक लेट चल रही है. यात्रियों को रात में ठहरने में समस्या हो रही है.

कोहरे के कारण लोगों की यात्रा प्रभावित

पटना में ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्री परेशान दिखे. ठंड के बढ़ने से इनकी परेशानी भी अधिक बढ़ चुकी है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द भी हो रही है. इसकी सूचना भी यात्रियों तक पहुंच रही है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लग रहा है. इस कारण वह परेशान है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार हालात अभी कुछ दिनों तक और ऐसे ही बने रहेंगे. देश के कई राज्यों में बर्फबारी भी हुई है. इस कारण पछुआ हवा चल रही है. पूरा बिहार कोहरे की चपेट में है. वहीं, लोगों की यात्रा पर भी इसका असर पड़ रहा है.

Also Read: अयोध्या से पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखे तस्वीरें
राजधानी एक्सप्रेस करीब छह घंटा हुई लेट

ट्रेनों पर कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. ट्रेन घंटों देरी से चल रही है. राजधानी एक्सप्रेस करीब छह घंटे देर रही. सुबह के साथ ही दोपहर में भी अब कोहरा देखने को मिल रहा है. देशभर में ट्रेन लेट है. दिल्ली में भी घना कोहरा छाया हुआ है. इस कारण राजधानी एक्सप्रेस लेट हो गई. वहीं, ट्रेन के लेट होने से बिहार के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, कोहरे के कारण शनिवार को भी गया एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता के लिए विमान सेवा बहाल नहीं हो सकी. एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विजिविलिटी कम होने के कारण इंडिगो के विमान कोलकाता से गया नहीं पहुंच सकी और गया से दिल्ली के लिए भी विमान रवाना नहीं हो सकी. हालांकि, रविवार को इंटरनेशनल उड़ानों में केवल ड्रुक एयरवेज का विमान जो कि पारो से गया व गया से बैंकॉक के लिए उड़ान भर रही है, वह गया पहुंची थी व यहां से बैंकॉक के लिए उड़ान भरी. उन्होंने बताया कि विजिविलिटी कम होने के कारण राज्यपाल के चौपर को भी टेक्निकल लैंडिंग करायी गयी. तेजस राजधानी समेत कई प्रमुख ट्रेनें 12 से 15 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंचीं. दिल्ली से आने वाली तेजस राजधानी साढ़े 12 घंटे की देरी से पटना पहुंची. इसके चलते अप में इस ट्रेन को रिशेड्यूल करना पड़ा. अपने तय समय से सवा चार घंटे देरी से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसके अलावा 20 से अधिक ट्रेनें 12 से 15 घंटे देरी से पटना पहुंचीं. इसी तरह विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, श्रमजीवी ढाई घंटे, मगध एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, हटिया पटना डेढ़ व संपूर्ण क्रांति सवा घंटे देरी से पहुंची. ट्रेन लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्री रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारने को मजबूर है. इनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

Also Read: बिहार: बगहा से पटना के लिए चलेगी नई ट्रेन, लोगों में खुशी का माहौल, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा

Exit mobile version