बिहार: कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेनों पर पड़ा असर, तीसरे दिन 17 घंटे देर से पहुंची राजधानी, 16 विमान रद्द

Bihar News: बिहरा में ट्रेन का परिचालन बाधित है. कोहरे से ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है. साथ ही विमान भी रद्द हो गई है. राजधानी तीसरे दिन भी 17 घंटे देर से पहुंची. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2024 10:25 AM

Bihar News: बिहरा में कोहरे के कारण परिचालन बाधित हुई है. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा दिनभर बाधित रही. यहां आने वाली नौ और यहां से जाने वाली सात फ्लाइटें रद्द रहीं. पटना एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग सुबह 11:22 बजे हुई और पहली फ्लाइट दोपहर 12:06 बजे गयी. चार घंटे से अधिक देरी से विमान आये और गये. सबसे अधिक देरी से एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से आयी. दोपहर के 1:20 की जगह वह शाम के 5:21 में आया. यहां से उड़ान भरने में सबसे अधिक देरी से इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरी. विमान को दोपहर के 12:00 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन शाम के 4:42 बजे वह उड़ान भर सका. इतनी अधिक संख्या में विमानों के रद्द और लेट होने के एयरपोर्ट पर यात्री घंटों परेशान रहे.

यहां की उड़ानें हुईं रद्द..

पटना आने वाले विमानों में सबसे अधिक इंडिगो की फ्लाइटें रद्द रहीं. इनमें दिल्ली से दो, बेंगलुरु से दो और हैदराबाद, देवघर, रांचीव मुंबई से आनेवाले एक- विमान रद्द रहे. इसके अलावा हैदराबाद से आने वाला स्पाइसजेट का एक विमान रद्द रहा. वहीं, पटना से उड़ान भरने वाले विमानों में भी इंडिगो की ही फ्लाइटें सबसे अधिक रद्द रहीं. इनमें बेंगलुरु के दो और हैदराबाद, देवघर, रांची, व दिल्ली के एक-एक विमान रद्द रहे. इसके अलावा हैदराबाद जाने वाला स्पाइसजेट का एक और विमान रद्द रहा.

Also Read: बिहार: सुरक्षा में मुस्तैद स्निफर डॉग ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद, मुलाकात कर किया सैल्यूट
आने वाले 12 और जाने वाले 14 विमान रहे लेट

यहां कुल 12 विमान देरी से आये. विस्तारा, स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया सभी के विमान प्रभावित रहे. इनमें एक विमान चार घंटे से अधिक समय की देरी से पहुंचा. जबकि दो विमान दो घंटे की देरी से और छह से अधिक विमान एक घंटे से अधिक समय की देरी से आये. वहीं बाकी आधे से एक घंटे की देरी से आये. यहां से जाने वाले कुल 14 विमान देर से उड़े. इनमें दो विमान चार घंटे से अधिक देरी से, चार विमान दो घंटे से अधिक देरी से और छह से अधिक विमान एक घंटे से अधिक देर से उड़ान भर सके.

Also Read: बिहार में कई ट्रेनों के फेरों में बदलाव, महरैल- वाचस्पतिनगर रेलखंड पर कार्य पूरा, इस दिन होगा स्पीड ट्रायल
मगध से भी लेट हुई राजधानी

कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. घने कोहरे के कारण महानंदा एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा. वहीं दिल्ली से पटना आने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस मगध एक्सप्रेस से भी लेट चल रही है. लगातार तीसरे दिन 17 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची, जबकि मगध एक्सप्रेस 11 घंटे लेट हुई थी. इसी तरह संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 14 घंटे, श्रमजीवी एक घंटा, विक्रमशिला सात घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस 16 घंटे, ब्रह्मपुत्रा मेल सात घंटे 16 मिनट, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 10 घंटे, हावड़ा- पटना जनशताब्दी 45 मिनट देर से आयी. इसके अलावा कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी कोहरे की वजह से लेट हुईं. सबसे अधिक दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें लेट हो रही हैं. रेलवे का कहना है कि कुहासे से ट्रेनों की स्पीड 60 किमी प्रति घंटा कर दी गयी है, इसलिए परिचालन पर असर पड़ा है. यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Also Read: बिहार में शिक्षकों के बाद अब लैब तकनीशियनों की नौकरी खतरे में, पटना हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
राजधानी एक्सप्रेस पर ट्रैक मेंटेनेंस व कोहरे का असर

यूपी व बिहार के विभिन्न रेलखंडों पर चल रहे ट्रैक मेंटेनेंस व कोहरा के कारण ट्रेनों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें काफी विलंब से पहुंची. इस कारण ट्रेन में यात्रा करने के साथ जंक्शन पर इंतजार में बैठे यात्रियों को कड़ाके की ठंड के बीच काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजधानी एक्सप्रेस (20503) 1.05 घंटे लेट से पहुंची. नई दिल्ली-दरभंगा 12566 डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट 23.52 घंटा लेट से मुजफ्फरपुर पहुंची. सोमवार को दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 12565 बिहार संपर्क क्रांति 12.58 घंटा विलंब से चली. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 01.48 घंटा, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 03.18 घंटा, 15909 अवध असम एक्सप्रेस 02.26 घंटा विलंब से पहुंची जबकि, सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 02.38 घंटा, अप 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट 12.58 घंटा, 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल 11.28 घंटा लेट रही. इसके अतिरिक्त 19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 11.30 घंटा मुजफ्फरपुर जंक्शन व 15273 आनंद विहार- रक्सौल राप्ती सागर एक्सप्रेस बेतिया 01.37 घंटा विलंब से पहुंची. नयी दिल्ली से सहरसा के बीच चलने वाली 12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस काफी विलंब से चल रही है. 13 जनवरी को नयी दिल्ली से खुली ट्रेन 15 जनवरी की शाम पांच बजे सहरसा पहुंची. 14 जनवरी को खुली ट्रेन के 16 जनवरी की सुबह सहरसा पहुंचने की संभावना व्यक्ति की गयी.

Next Article

Exit mobile version