Bihar weather update: दिल्ली के बाद पटना में भी ठंड देगा दस्तक, जानें क्या है मौसम विभाग का अपडेट

आइएमडी के मुताबिक शीतकालीन बारिश के इस सीजन में पहली दफा शुरू होने के आसार हैं. रबी की फसल के लिए यह बारिश बेहद उपयोगी मानी जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2023 8:28 AM
an image

सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान भी दो डिग्री बढ़ कर 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था. वहीं, चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम के जिलों मे हल्की बारिश के आसार हैं. इसके प्रभाव से कुछ एक जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान सोमवार को जारी किया है. इस तरह की मौसमी दशा अगले 48 घंटेतक रहेगी. इसके असर से राज्य में विशेषकर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार विशेष रूप से पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, कैमूर, बक्सर, सीवान और गोपालगंज सहित कुछ अन्य जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. हालांकि, बादल पूरे राज्य में छाये रहेंगे. आइएमडी के मुताबिक शीतकालीन बारिश के इस सीजन में पहली दफा शुरू होने के आसार हैं. रबी की फसल के लिए यह बारिश बेहद उपयोगी मानी जाती है. देखिए वीडियो…

Exit mobile version