बिहार: पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश, वैशाली में ठनका गिरने से पति- पत्नी की मौत, जानें मौसम अलर्ट..
Bihar Weather: बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. इस कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. वहीं, वैशाली में ठनका गिरने से पति- पत्नी की मौत हो गई.
Bihar Weather: बिहार के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. राजधानी पटना में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, राज्य के वैशाली जिले में ठनका गिरने से पति- पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना हरपुर बेलवा टारा चौक की है. ठनका गिरने के कारण झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक हो गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में बुधवार को कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. वहीं, सूबे के कई इलाकों में भारी वर्षा हुई भी है.
20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बुधवार यानी आज भी प्रदेश के अधिकांश भागों में मध्यम से तेज स्तर की बारिश के साथ बिजली चमकने, मेघ गर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणी रेखा फिलहाल अमृतसर, करनाल, लखनऊ, गया, मालदा और वहां से पूर्व की ओर असम से होते हुए नागालैंड तक प्रभावी है. इस कारण ही भारी बारिश होने की संभावना है. आज 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है.
Also Read: बिहार: पटना के रास्ते वडोदरा- गुवाहाटी स्पेशल का परिचालन, कई ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव, देखें लिस्ट
24 व 25 अगस्त को भी भारी बारिश की चेतावनी
मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने से आम लोगों के साथ फसलों को बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को सुबह से शाम तक रुक-रुक कर हल्की व तेज बारिश होती रही. इधर, आरएयू पूसा मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके अनुसार 24 व 25 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. इस कारण इस अवधि में आसमान में मध्यम घने बादल छाये रहेंगे. हल्की-हल्की बारिश भी होती रहेगी.
तापमान में दर्ज हुई गिरावट..
इधर, बारिश के बाद से तेजी से चढ़ रहे तापमान में काफी सुधार हुआ है. जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पांच डिग्री पारा नीचे लुढ़क गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 44.1 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. मानसून व बारिश को लेकर किसानों को भी सुझाव दिये गये हैं. बताया गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में जिस खेत में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है, उसे निकालने की उचित व्यवस्था की किसानों सलाह दी गयी है.
Also Read: बिहार: डेंगू के डंक से लोग परेशान, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानिए किन इलाकों में मिले संक्रमित..
किसानों को कम अवधि वाली धान की रोपाई की सलाह
बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. भागलपुर जिले में मंगलवार को गर्मी व उमस का असर कम रहा. पड़ोसी जिला बांका में हुई झमाझम बारिश का असर भागलपुर में भी दिखा. दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. जिले के जगदीशपुर व शाहकुंड में हल्की बारिश हुई. भागलपुर शहर में सूखे जैसी स्थिति रही. हालांकि, बादलों के कारण धूप का तेवर नरम रहा. दिनभर गर्मी से लोगों को राहत मिली. छह किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा बहती रही. जिले का अधिकतम तापमान दो डिग्री कम होकर 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 23 से 26 अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. 23 से 26 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. किसानों को सलाह है कि अगर अभी तक धान की रोपाई नहीं हुई है, तो कम अवधि की धान की रोपाई कर सकते हैं. सब्जियों में सिंचाई रोक सकते हैं.
जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी..
मुजफ्फरपुर में बारिश से सदर अस्पताल के वार्डों व सड़क पर डेढ़ फुट तक जलजमाव हो गया है. आपरेशन थियेटर, इमरजेंसी व सर्जिकल वार्ड समेत सीएस व एसीएमओ कार्यालय के सामने भी जलजमाव है. पानी से बदबू आ रही है. एएनएम स्कूल की छात्राओं को घुटने भर पानी में अस्पताल आना पड़ा. जलजमाव के कारण इन दिनों में सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर के जेल रोड पानी से लबालब भरा था. एक ऑटो रिक्शा पर पांच लोग सवार थे. ऑटो का पहिया अचानक गड्ढे में पड़ने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से उस पर सवार लोगों को निकाला गया.
Also Read: Explainer: पटना की मंडी में मांग से 50 प्रतिशत कम पहुंच रहा सेब, सब्जियों के बढ़े भाव, जानें कारण..