Patna Weather: सामान्य से 3 डिग्री चढ़ा पटना का तापमान, कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
Patna Weather राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. दिन में धूप खिलने से ठंड का प्रभाव कम रहेगा. रविवार को पटना सहित 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
राजधानी पटना के लोगों को अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलेगी. आने वाले करीब छह दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि सुबह के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 27.3 रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 13.4 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार से एक जनवरी से शहर के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को ठंड का सितम सतायेगा. वहीं, दो जनवरी से चार जनवरी के बीच शहर में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. देखिए वीडियो…