21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar weather: कोहरे ने बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग पर वाहनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक

बिहार में ठंड तो अभी नहीं पड़ रहा. लेकिन गुरुवार को बेतिया और बगहा में कोहरे ने वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. इसके कारण शहर के कई जगहों पर दुर्घटना होते होते बच गया. बगहा शहर गंडक नदी के किनारे बसने के चलते सड़कों पर अधिक कोहरा देखने को मिलता है.

बगहा/रामनगर (पचं). इस मौसम में पहली बार गुरुवार को सुबह सबसे अधिक कोहरा देखने को मिला. इसके चलते बगहा-बेतिया एनएच-727 बी पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गयी. गुरुवार की सुबह 7:30 बजे तक घना कोहरा सड़कों पर छाया रहा. शहर के कई जगहों पर दुर्घटना होने से बची. हालांकि ठंड उतनी नहीं थी. घने कोहरे ने ठंड का एहसास करा दिया. बगहा शहर गंडक नदी के किनारे बसने के चलते सड़कों पर अधिक कोहरा देखने को मिलता है.

Also Read: Bihar Weather Update: ठंड में गर्मी का अहसास, जानें बिहार में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
घने कोहरे से वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

रामनगर अनुसार नगर के आसपास के क्षेत्र में सुबह घने कोहरे से  वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. ग्रामीण इलाके में कोहरे से विजिबिलिटी दस मीटर हाे गयी.  इससे सुबह में देर तक मुख्य सड़कें पूरी तरह सुनसान दिखाई पड़ीं. रामनगर- बगहा, बेतिया और नरकटियागंज की सड़क सुबह से व्यस्त हो जाती थी. वह पूरी तरह सुनसान दिखाई पड़ी. 7:30 बजे धूप निकलने के बाद तापमान ने तेजी से बदलाव शुरू  हुआ. इससे सुनसान सड़कें फिर से पहले की तरह भीड़ से भर गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें