Bihar Weather Forecast: पछुआ हवा चलने से सिहरन शुरू, अभी और गिरेगा तापमान…
Bihar Weather मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रात व दिन के तापमान में अभी और गिरावट होगी. इससे ठंड बढ़ेगी. बीते चार दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव आया है.
पछुआ हवा के चलने से शाम होते ही कनकनी महसूस होने लगी है. पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है. बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रात व दिन के तापमान में अभी और गिरावट होगी. इससे ठंड बढ़ेगी. बीते चार दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव आया है. दो दिनों से चल रही पछिया हवा ने ठंड बढ़ा दी, सुबह व शाम में गर्म कपड़े पहनने के बाद भी सिहरन महसूस होने लगा है. रात के समय ठंड का असर और बढ़ गया है. पूरा नवंबर बिना ठंड के गुजरा, लेकिन आखिरी दिनों में मौसम ने पलटी मारी और ठंडी हवा चलने लगी. हवा चलने के कारण लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहन कर बाहर निकले रहे हैं. देखिए वीडियो…